कटनी- फाइलेरिया (हाथीपांव) की बीमारी के प्रति लोगों को जागरूक करने के लिए जिला प्रशासन द्वारा संचालित अभियान के तहत मंगलवार, बुधवार एवं गुरुवार को आयोजित फाइलेरिया क्विज प्रतियोगिता के परिणामों की घोषणा उपरांत आज शुक्रवार को कलेक्टर अवि प्रसाद द्वारा विजेता प्रतिभागियों को प्रमाण पत्र प्रदान कर शुभकामनाएं प्रेषित की गई।
गुरुवार 22 फरवरी को आयोजित क्विज प्रतियोगिता के घोषित परिणामों में प्रथम स्थान पर डॉ सुरक्षा तिवारी कटनी रहीं जबकि द्वितीय स्थान पडरिया निवासी सुलोचना नें हासिल किया तो वहीं तृतीय स्थान पर समदड़िया सिटी निवासी पंकज दीपांकर रहे।
इसी तरह बुधवार 21 फरवरी को आयोजित प्रतियोगिता में प्रथम स्थान पर कटनी निवासी शरद सिंह रहे तो वहीं द्वितीय स्थान कटनी के महात्मा गांधी वार्ड निवासी अमीर सुहानें ने हासिल किया। वहीं तृतीय स्थान पर इटौली निवासी मनस्था बी रहीं। जबकि मंगलवार 20 फरवरी की प्रतियोगिता के घोषित परिणामों के अनुसार प्रथम पुरस्कार बाकल निवासी नीतू बर्मन ने जीता तो वहीं द्वितीय पुरस्कार बड़वारा निवासी गायत्री शरण तिवारी एवं तृतीय स्थान पर दुबे कॉलोनी निवासी श्रुति पाण्डेय रहीं।
कलेक्टर श्री प्रसाद ने जिलेवासियों से इस क्विज में सहभागिता कर फाइलेरिया बीमारी के बारे में विस्तृत जानकारी प्राप्त कर जिले को फाइलेरिया मुक्त करने की अपील की है।
Jansampark Madhya Pradesh