उमरियापान:- ग्राम के वार्डों में और मुख्य सड़कों पर रोशनी के लिए स्ट्रीट लाइट (एलईडी बल्ब) लगाए गए हैं। जिससे रात के समय लोगों को आने जाने में परेशानी नहीं हो।लेकिन ये एलईडी बल्ब रात तो नहीं लेकिन दिन में जल रहे हैं। वहीं विधुत खंभों से बिजली के तार भी खींचे गए हैं। ये तार खराब हो चुके हैं। कभी भी बिजली तारों से चिंगारी निकलने लगती है। इससे कभी भी कोई बड़ा हादसा हो सकता है। पूर्व में भी बिजली फाल्ट होने और तारों से चिंगारियां निकलने से कई दुर्घटनाएं हो चुकी है,लेकिन जिम्मेदार ध्यान नहीं दे रहे है। शुक्रवार को बस स्टैंड और अँधेली बाग के बीच बिजली तारों से अचानक चिंगारियां गिरी। जिससे कि आवागमन थम गया। ऐसा यहाँ कई बार हो चुका है। वहीं सड़कों के किनारे लगे विधुत खंभों में लगे एलईडी बल्ब की लाइट दिनभर जलने से सैकड़ों यूनिट बिजली बर्बाद हो रही है। लेकिन बिजली खपत को लेकर जिम्मेदारों को परवाह नहीं हैं। कई बार स्थानीय लोगों ने सड़क किनारे झूल रहीं बिजली तारों के खराब होने और स्ट्रीट लाइट जलने को लेकर जिम्मेदारों को अवगत कराया गया।इसके बावजूद भी अनदेखी की जा रही है।
रिपोर्टर राजेंद्र कुमार चौरसिया धीमरखेडा कटनी