कटनी (22 फरवरी) – कलेक्टर अवि प्रसाद ने समय-सीमा की बैठक में आमजन से संबंधित शिकायतों और समस्याओं के निराकरण में पूरी संवेदनशीलता और जवाबदेही के साथ सकारात्मक और प्रभावी पहल करने की अधिकारियों को नसीहत दी।
कलेक्टर ने कहा कि न्यायालयीन प्रकरणों और विभिन्न आयोगों द्वारा विभागों में प्रचलित और लंबित प्रकरणों पर प्राथमिकता से समय पर प्रतिउत्तर दिया जाना चाहिए। उन्होंने कहा कि अपने प्रयासों से अधिकारी जनसमस्याओं के निराकरण में कारगर भूमिका निभा सकते है। कई ऐसी समस्याएं है जिन्हे अधिकारी थोडे प्रयासों से ही निराकृत कर सकते है। सुशासन का भी यह मूल मंत्र है कि हमें संवेदनशीलता और जवाबदेही के साथ कार्य किया जाना चाहिए
बैठक के दौरान जिला पंचायत सी.ई.ओ शिशिर गेमावत, संयुक्त कलेक्टर संस्कृति शर्मा, डिप्टी कलेक्टर प्रमोद चतुर्वेदी, सहित अनुविभागीय अधिकारी कटनी प्रदीप कुमार मिश्रा, बहोरीबंद राकेश चौरसिया तथा अन्य जिला अधिकारी उपस्थित रहे।
आयोग की लंबित शिकायतों का शीघ्र दें प्रतिवेदन
कलेक्टर अवि प्रसाद द्वारा आयोग द्वारा प्राप्त लंबित शिकायतों की समीक्षा के दौरान राष्ट्रीय मानव अधिकार आयोग की 1, मध्यप्रदेश राज्य मानव अधिकार आयोग 6, मध्यप्रदेश अनुसूचित जाति आयोग की 1, मध्यप्रदेश राज्य महिला आयोग की 3, लोकायुक्त की 2 आर्थिक अपराध प्रकोष्ठ की 3 शिकायतें के शीघ्र प्रतिवेदन देने के निर्देश दिए। इस दौरान विभिन्न विभागों में प्रचलित एवं लंबित न्यायालयीन प्रकरणों की समीक्षा की जाकर लंबित प्रकरणों पर जवाबदावा प्रस्तुत करने हेतु निर्देशत किया।
समय- सीमा की बैठक में कलेक्टर श्री प्रसाद ने लेखाधिकारी जिला शिक्षा केन्द्र कटनी एवं फर्म संचालक राय बुक एजेंसी द्वारा छात्रावासों में फर्जी बिलों के किये गये भुगतान की शिकायत की जांच हेतु जांच दल गठित करने हेतु निर्देशित किया गया। नगर परिषद कैमोर की जल प्रदाय योजना का कार्य पूर्ण कराने हेतु बैठक आयोजित करने के निर्देश परियोजना अधिकारी डूडा को दिए। नगर परिषद कैमोर की उचित मूल्य की दुकानों की जांच कर अतिरिक्त खाद्यान्न को कम करनें हेतु कनिष्ठ आपूर्ति अधिकारी को निर्देशित किया गया। कलेक्टर श्री अवि प्रसाद द्वारा क्षेत्रीय कार्यालय इंदौर द्वारा कैमोर क्षेत्र में औषधालय खोलने के संबंध में सी.एम.ओ कैमोर को परिषद की बैठक आयोजित कर प्रकरण पर कार्यवाही करते हुए पत्र का जवाब प्रेषित करने हेतु निर्देशित किया गया।
कलेक्टर श्री प्रसाद द्वारा स्वच्छ भारत मिशन शहरी 2.0 योजनांतर्गत लिक्विड वेस्ट मैनेजमेंट हेतु एस.टी.पी निर्माण हेतु चयनित भूमि उपलब्ध करानें संबंधी प्रकरण पर सी.एम.ओ कैमोर से चर्चा की जाकर शीघ्र ही अनुविभागीय अधिकारी राजस्व से संपर्क कर नियमानुसार कार्यवाही कर भूमि क्रय करने की कार्यवाही के निर्देश दिए। मुख्यमंत्री जनकल्याण योजना के अंतर्गत एस.डी.एम कटनी कार्यालय में लंबित 68 प्रकरणों तथा एस.डी.एम ढीमरखेड़ा कार्यालय में लंबित 9 प्रकरणों पर शीध्र कार्यवाही करने हेतु निर्देशित किया गया। समय-सीमा की बैठक में कलेक्टर अवि प्रसाद द्वारा शासकीय विभागों को भूमि आवंटन, ब्रिस्क पोर्टल पर दर्ज आर.आर.सी वसूली सहित अन्य प्रकरणों पर चर्चा करते हुए अधिकारियों को शीघ्र कार्यवाही करने के निर्देश दिए। बैठक के दौरान तथा जिला कार्यक्रम अधिकारी महिला बाल विकास नयन सिंह सहित, जिला शिक्षा अधिकारी पी.पी.सिंह, जिला आपूर्ति अधिकारी बालेन्द्र शुक्ला, खनिज अधिकारी संतोष सिंह, आयुक्त विनोद शुक्ल सहित अन्य जिला अधिकारियों की मौजूदगी रही।