कटनी जिले के रीठी शिवनगर स्थित फर्स्ट डे स्कूल के छात्र छात्राओं ने आज 22 फरवरी को रीठी थाने का भ्रमण कर पुलिस की कार्यप्रणाली के संबंध में बारीकीया तथा पुलिस मैं भर्ती हो ने लिए किन किन पहलुओं से गुजरना होता है की जानकारी प्राप्त की।
इस दौरान रीठी थाना प्रभारी राजेंद्र मिश्रा जी से छात्रों ने कई सवाल कर अपनी जिज्ञासाओं व प्रश्नों को दूर किया ।
टी आई श्री मिश्रा ने पुलिस की कार्यप्रणाली से छात्रों को अवगत कराया। किस तरह से अपराध को रोका व इस डिजटल दौर मै साइबर क्राइम से बचा जा सकता है ।तथा गुड टच और बेड टच की जानकारी देते हुए चाइल्ड हेल्पलाइन नंबर की विषय में भी बताया । इससे थाना विजिट कर छात्र छात्राओं का पुलिस के प्रति डर कम हुआ तथा उन्हें जानकारी मिली कि किसी भी प्रकार की सहायता हेतु वे पुलिस को संपर्क कर सकते है। बच्चों ने डिजिटल हरासमेंट से बचने के तरीके भी सीखे। वही बच्चों ने स्कूल परिवार की ओर से थाना प्रभारी जी को उनके अद्भुत कार्य के लिए धन्यवाद कार्ड प्रदान किया। साथ ही थाना प्रभारी राजेंद्र मिश्रा जी को अपना बहुमूल्य समय व जानकारी प्रदान करने के लिए ,स्कूल की प्राचार्या श्रीमती दीक्षा तिवारी, निर्देशक मनोज खरे व चेयरमैन सुरेंद्र राजपूत ने भी आभार प्रकट किया।
हरिशंकर बेन