कटनी। कलेक्टर अवि प्रसाद द्वारा गठित संयुक्त जांच टीम के निरीक्षण में फैक्ट्री संचालन के लिए जरूरी बी.आई.एस लायसेंस नहीं मिलने पर अधिकारियों ने ग्राम जुहला स्थित परमपूज्य सर्वजल पैकेज्ड ड्रिंकिंग वाटर फैक्ट्री को सील कर दिया है। इस मौके पर फैक्ट्री के प्रभारी दीपक कुमार आहुजा मौजूद रहे।
फैक्ट्री को सील करने के बाद पंचनामा बनाया गया। निरीक्षण के दौरान मौके पर एफ.एस.एस.ए.आई लायसेंस पाया गया।
लेकिन ब्यूरो ऑफ इंडिया स्टैंडर्ड का लायसेंस नहीं पाया गया। इसलिए खाद्य सुरक्षा मानक अधिनियम के अंतर्गत लायसेंस की शर्तों के उल्लंघन करने पर फैक्ट्री को सील कर दिया गया है। कार्यवाही के दौरान एस.डी.एम कटनी प्रदीप कुमार मिश्रा और खाद्य सुरक्षा अधिकारी द्वय देवकी सोनवानी और ब्रजेश विश्वकर्मा सहित संयुक्त जांच दल के सदस्यगण मौजूद रहे।