रिपोर्टर सीमा कैथवास
खाद्य एवं औषधि प्रशासन ने जनवरी माह में 25 सैंपल किए एकत्र…….
नर्मदापुरम। जिला प्रशासन के निर्देशन में खाद्य एवं औषधि प्रशासन द्वारा निरंतर खाद्य पदार्थों की सघन जांच कार्यवाही जारी है। इसी तारतम्य में पिछले दिनों प्रशासन द्वारा एसडीएम नर्मदापुरम के निर्देशन में विभिन्न खाद्य प्रतिष्ठान एवं दुग्ध डेरीयो की जांच की गई। जिसमें खाद्य सुरक्षा अधिकारियो के द्वारा औचक निरीक्षण कर विभिन्न मिल्क एवं मिल्क प्रोडक्ट्स के नमूने लिए गए। जिसमें रविंद्र बघेल ग्वालटोली से एक मिल्क और एक दही का सैंपल लिया गया।
इसी तरह सागर वर्मा के दुग्ध वाहन से दो गाय के मिल्क के सैंपल लिए गए।
विशाल जैन ग्वालटोली से तीन श्रीधी दूध के सैंपल लिए गए।
साथ ही ओम मार्केटिंग होली चौक नर्मदापुरम से भी तीन अनिक सौरभ मिल्क के नमूने लिए गए। खाद्य सुरक्षा अधिकारी ने बताया कि जनवरी माह से अभी तक 25 नमूने एकत्रित किए जा चुके हैं । बुधवार को की गई कार्यवाही में स्थानीय प्रशासन के साथ खाद्य एवम औषधि प्रशासन के खाद्य सुरक्षा अधिकारी कमलेश दियावार एवम जितेंद्र सिंग राणा द्वारा की गई। कार्रवाई के संबंध में खाद्य सुरक्षा अधिकारी कमलेश दियावार ने बताया कि हमारे द्वारा निरंतर सघन जांच और खाद्य पदार्थों के नमूनों की सैंपलिंग ली जा रही है। यह सतत प्रक्रिया है जो जारी रहेगी।