शासकीय कन्या महाविद्यालय कटनी में प्राचार्य डॉक्टर चित्रा प्रभात के मार्गदर्शन में गृह विज्ञान विभाग द्वारा तीन दिवसीय आर्ट एंड क्राफ्ट कार्यशाला ( दिनांक 16, 17 एवं 19 फरवरी 2024) किया गया। आज दिनांक 16 फरवरी 2024 को महाविद्यालय की वरिष्ठ प्राध्यापक डॉक्टर साधना जैन द्वारा मां वीणापाणी की प्रतिमा को पुष्प समर्पित एवं दीप प्रज्वलित कर की गई। इस अवसर पर डॉक्टर साधना जैन द्वारा कार्यशाला का शुभारंभ अपनी शुभकामनाओं को देते हुए कार्यशाला में उपस्थित प्रतिभागी छात्राओं को घर में उपलब्ध अनुपयोगी सामान को उपयोगी बनाते हुए सजावटी वस्तुओं में परिवर्तित कर उपयोग में लाने हेतु प्रेरित किया। कार्यशाला में उपस्थित डॉक्टर प्रज्ञा अग्रवाल मैडम द्वारा छात्राओं को कला का महत्व समझाते हुए कार्यशाला से प्राप्त कला के इस ज्ञान का उपयोग न केवल अपने घर को सुसर्जित करने अभी तो इसका उपयोग व्यवसाय के रूप में कर जीविकोपार्जन प्राप्त करने संबंधी प्रोत्साहन दिया गया। इस कार्यशाला की ट्रेनर श्रीमती मनीषा कनकने द्वारा प्रथम दिन पेपर मैशे क्ले के माध्यम से की होल्डर बनाना सिखाया गया। इस कार्यक्रम का आयोजन श्रीमती नेहा चौधरी विभाग अध्यक्ष गृह विज्ञान विभाग द्वारा किया गया।