गौवंश संरक्षण के लिए लम्बे समय से प्रयासरत उज्ज्वल भारत अभियान के संस्थापक डाॅ_स्वामी देवस्वरूपानन्द ने गौवंश हितार्थ टीकमगढ के लिए छोडा अन्न और फल आहार अब केवल दूध आहार लेकर नंगे पांव करेंगे सभी जगह जन जागरण भ्रमण। पूर्व में टीकमगढ शासन प्रशासन के समक्ष आंदोलन,धरना प्रदर्शन,भूख हडताल के माध्यम से बिगडती हुई पशुपालन विभाग की
लापरवाही को लेकर कलेक्टर,एस डी एम,तहसीलदार,डिप्टी डायरेक्टर आदि सभी आग्रह कर चुके लेकिन फिर भी लगातार भूख प्यास एक्सीडेंट से गौवंश काल का ग्रास बन रहा है लेकिन टीकमगढ जिले के अधिकारी चुप्पी साधकर बैठे हैं वहीं स्वामी देवस्वरूपानन्द का कहना है जो आदेश,प्रस्ताव,नियम बनाये हैं उनका पालन नही हो रहा है जिसके लिए लगातार पत्र एवं मिलकर अवगत कराते रहे हैं,जिसकी बजह से गौवंश व किसान ,जन मानस का भी संकट बड रहा है दिनांक 16 फरवरी 2024 को नर्मदा मैया के उद्गम स्थल पहुंचकर संकल्प लिया है कि जब तक शासन प्रशासन अपने वादे पूरा नही करेंगे तब तक भोजन और फल का आहार नही करूंगा केवल मात्र दूध लूंगा, नमक,मीठा, आदि सब का त्याग किया अगर शारीरिक रूप,मानसिक रूप से अगर को क्षति अथवा शरीर छोडने की भी घटना होती है तो इसका जिम्मेदार टीकमगढ का शासन प्रशासन होगा। पुनः यही कहना चाहूंगा कि गौवंश हितार्थ अपने वादे पूरे करो और गौवंश गौशालायें व्यवस्थित करो,गौचर भूमि खाली करो, मासिक बैठक करो आदि बिंदु शामिल हैं।
Collector Tikamgarh PRO Tikamgarh
CM Madhya Pradesh Dr Mohan Yadav
Jansampark Madhya Pradesh
महामंडलेश्वर स्वामी अखिलेश्वरानंद गिरि
महामंडलेश्वर स्वामी अखिलेश्वरानंद गिरि
Animal Welfare Board Of India
Narendra Modi PMO India
टीकमगढ़ से सुरेश प्रभाकर की रिपोर्ट