कटनी। कटनी नगर निगम महापौर प्रीति संजीव सूरी वार्डों में चल रहे विकास कार्य की गुणवत्ता को लेकर सक्रिय नजर आ रही है। उनके द्वारा गत 12 फरवरी को पंडित दीनदयाल उपाध्याय वार्ड में स्थानीय पार्षद सीमा श्रीवास्तव के साथ औचक निरीक्षण किया गया। निरीक्षण के दौरान उन्होंने वार्ड वासियों से उनकी समस्याएं पूछी। उनकी समस्याओं से अवगत होकर रोड में हुए अतिक्रमण को लेकर संबंधित उपयंत्री से दस्तावेज मंगवाने के निर्देश दिए एवं वार्ड की समस्याओं का निराकरण करने के लिए नागरिकों को भरोसा दिलाते हुए कहा कि शहर को सुन्दर एवं स्वच्छ बनाने के लिए वे लगातार प्रयास कर रही है। उन्होंने जनता से अपील करते हुए कहा कि सभी इसमें अपना सहयोग प्रदान करें सभी के सहयोग से शहर को स्वच्छ एवं सुन्दर बनाने में सफलता मिल सकेगी। उन्होंने वार्ड के सभी नागरिकों से कहा कि वार्ड में चल रहे निर्माण कार्यों की गुणवत्ता में कमी नहीं आने दी जाएगी। इस प्रकार की शिकायत मिलने पर सख्त कार्यवाही की जाएगी।
इसी क्रम में दिनांक 15 फरवरी को महापौर श्रीमती प्रीति संजीव सूरी द्वारा बिरसा मुंडा वार्ड का औचक निरीक्षण किया गया। वार्ड में हुए सीसी रोड विकास कार्य की गुणवत्ता में कमी पाए जाने पर संबंधित ठेकेदार के प्रति नाराजगी व्यक्त की गई एवं पुनर्निर्माण हेतु सख्त निर्देश दिए गए इस दौरान संबंधित उपयंत्री ठेकेदार की उपस्थिति रही।