पर्ची कटाओ एक माह तक चलाओ, यातायात पुलिस
कटनी : जानकारी के अनुसार हम आपको बता दें कि यातायात पुलिस के द्वारा शहर के हर चौराहे पर वहां चेकिंग की जाती है , लेकिन जिसके चलते दो पहिया वाहन व लोडर वहां चालकों के दस्तावेज ना होने पर उनकी चलानी कार्रवाई की जा है, लेकिन उनको यह कहा जाता है की यह चालन की पर्ची आपकी एक माह तक चलेगी यह सुनकर वाहन चालक निश्चिंत हो जाता है ओर एक माह की पर्ची कटवाकर वह यातायत के नियमो का उलघन करते नजर आते है वहीं दूसरी और जो लोडर वहां चालक यातायात के नियमों का उल्लंघन कर रहे हैं उनको ₹500 की चालन की पर्ची काट के 1 महीने तक की परवानगी दी जाती है फिर वह लोडर वहां चालक चाहे वह ओवरलोड करके चले या वह वाहन के ऊपरर को बैठा दिया सुला दे यातायात पुलिस कोवह सब नजरअंदाज करना पड़ता है , कटनी यातायात पुलिस के सामने वह खुलेआम यातायात के नियमों को उल्लंघन करते यातायात नजर आते हैं
लेकिन यातायात पुलिस उनको देख कर भी नजरअंदाज कर देता है जिस तरह से यातायात पुलिस वाहन चालकों पर नजरअंदाज करते हैं, वहीं यातायात पुलिस को देखकर यह व्यतीत होता है , कि जिस तरह से वह वाहन चालकों की एक माह की चालन पर्ची काट कर जो छूट दी जा रही है उससे यह व्यतीत हो रहा है कि सड़क हादसा होने के लिए निमंत्रण यातयात पुलिस के द्वारा दिया जाता है