कुलदीप नामदेव देवरीकलां- शासकीय नेहरू स्नातकोत्तर महाविद्यालय, देवरी में दिनांक 15 फरवरी 2024 को हिन्दी विभाग के तत्वाधान में ‘‘साक्षात्कार में हिन्दी की उपयोगिता’’ विषय पर व्याख्यान माला आयोजित की गई। कार्यक्रम में मुख्य वक्ता के रूप में शासकीय स्नातकोत्तर महाविद्यालय गढ़ाकोटा से पधारे सहायक प्राध्यापक डॉ. घनश्याम भारती ने हिन्दी की उपयोगिता विषय पर अपना मौलिक व्याख्यान दिया। उन्होंने अपने वक्तव्य के दौरान विद्यार्थियों को साक्षात्कार में हिन्दी की उपयोगिता पर विशेष ध्यान केन्द्रित किया। तथा हिन्दी के उपन्यास, कविता एवं कहानियों की चर्चा भी की। कार्यक्रम की अध्यक्षता कर रहे महाविद्यालय के प्राचार्य डॉ. ओम प्रकाश दुबे ने इस अवसर पर विद्यार्थियों को संबोधित करते हुए कहा कि आज के युग में सोशल मीडिया की उपयोगिता पर विस्तार से प्रकाश डाला। मंच संचालन एनएसएस अधिकारी शिवलाल अहिरवार एवं आभार प्रो. संतोष मिश्रा ने व्यक्त किया। इस अवसर पर वरिष्ठ साहित्यकार एस.आर. आठ्या, डॉ. मनीषा पाण्डे एवं विद्यार्थी उपस्थित रहे।