कटनी।शहर की सीमा पर माधव नगर के समीप स्थित बंद पड़ी टिकुरी खदान से हर रात लाखों रुपए कीमती बॉक्साइट चोरी कर बेचा जा रहा है ।रात भर मशीनों से खनन कर 20 से 25 हाइवा बॉक्साइट चोरी कर धड़ल्ले से बिकवाली हो रही है। लेकिन प्रशासन इस पर कार्यवाही करने से बच रहा है।कलेक्टर,पुलिस अधीक्षक और खनिज अधिकारी को प्रेषित शिकायत में राजेश नायक सौरभ ने आरोप लगाया है कि बंद पड़ी टिकुरी खदान से सत्ताधारी दल,युवा मोर्चा और माधव नगर युवा मोर्चा के कुछ पदाधिकारियो के द्वारा रात को मशीनों से खनन कर तड़के सुबह तक खनिज सप्लाई की जाती है।माधवनगर थाना से महज एक किलोमीटर और कलेक्ट्रेट से केवल दो किलोमीटर पर अवैध खनन होने से पुलिस और प्रशासन की कार्यप्रणाली सवालों के घेरे में है। शिकायत में कहा गया है कि मेसर्स लक्ष्मीदास रामजी फर्म को स्वीकृत लगभग सौ एकड़ की टिकुरी खदान मार्च 2020 में पर्यावरण स्वीकृति न मिलने के कारण आगे स्वीकृत नही हुई और फर्म ने इसे सरेंडर कर दिया था।तब से यह प्रशासन के कब्जे में बंद पड़ी है।बावजूद खनन जारी है।
*कागजों में होता है ब्लैक को व्हाइट करने का खेल*
बॉक्साइट खनन करने के बाद भंडारण स्थलों पर इसका भंडारण करने के बाद कागजों में खेल चल रहा है। भंडारण स्थल से दस्तावेज लगाकर इसके विक्रय करने में कई कारोबारी लिप्त है। कुछ स्थानों पर खदानों में भी इस बॉक्साइट को डालकर उनके टीपी का उपयोग किया जा रहा है।जिसमे शहर के अनेक कारोबारी संलिप्त हैं।