कटनी। चंद्रशेखर आजाद अवार्ड के वासियों को पार्षद ने तीन चरण में तीर्थ यात्रा करने का संकल्प लिया है ।इसी कड़ी में नगर निगम कटनी के वार्ड क्रमांक 6 चंद्रशेखर आजाद वार्ड के पार्षद नीतू कपिल रजक के द्वारा अपने पुत्र किआन के नाम पर वार्ड वासियों को निशुल्क धार्मिक यात्राएं कराई जा रही हैं। पुत्र किआन के नाम पर कराई जा रही यात्राओं का आयोजन वार्ड पार्षद के द्वारा चार चरणों में किया जाना है। धार्मिक यात्रा के प्रथम चरण में चंद्रशेखर आजाद वार्ड के 70 नागरिकों को आज बसंत पंचमी के दिन महादेव के धाम बांदकपुर की यात्रा कराई गई। वार्ड पार्षद नीतू कपिल रजक के द्वारा यात्रा कर रहे समस्त नागरिकों का आने-जाने से लेकर खाने-पीने तक का सारा व्यय खुद ही वहन किया जा रहा है।
बांदकपुर की यात्रा पर गए सभी 70 दर्शनार्थियों को वार्ड पार्षद के द्वारा स्मृति चिन्ह के रूप में बांदकपुर जागेश्वर धाम की सुंदर तस्वीर भी भेंट की गई। बसंत पंचमी के अवसर पर आज यात्रा का शुभारंभ सुबह 7:30 बजे गटरघाट स्थित शंकर मंदिर में महा आरती के उपरांत किया गया। बांदकपुर की यात्रा कर लौटे सभी 70 वार्ड वासियों को स्मृति चिन्ह भेंट करके घर विदा किया गया। इस अवसर पर मुख्य रूप वरिष्ठ कांग्रेस नेता मनु दीक्षित, राहुल पटेरिया, ओमप्रकाश बर्मन, मनोज रजक, आशीष सोनी, आशीष रैकवार, राजेश पटेल, अनुराग रजक, अजय गुप्ता, विजय रजक, चंचल गुप्ता, पार्षद मनोज गुप्ता, पार्षद विनीत जयसवाल, पार्षद कमलेश चौधरी, पार्षद गोटिया, डल्लू सरावगी, मंटू पटेरिया, इंद्र मिश्रा, ललित चक्रवर्ती, मोहित रजक, चंदन बर्मन, हर्ष रजक, काव्य रजक, शुभ बर्मन, बाबू , मानस सहित अन्य लोग मौजूद थे।