लापरवाह लोक सेवक पर कड़ी कार्रवाई*
*जिला पंचायत के सीईओ श्री गेमावत ने पूंछी सचिव जगदीश यादव सचिव को किया निलंबित*
*विभागीय योजनाओं के क्रियान्वयन में उदासीनता बरतना महंगा पड़ा*
कटनी (14 फरवरी)-केंद्र सरकार और राज्य शासन द्वारा संचालित विभागीय योजनाओं के क्रियान्वयन में लापरवाही और उदासीनता बरती जाने वाले लोक सेवकों पर जिला पंचायत के सीईओ शिशिर गेमावत द्वारा निरंतर सख्त कार्यवाही की जा रही है। इसी तारतम्य में जिला सीईओ श्री गेमावत ने जनपद पंचायत कटनी की ग्राम पंचायत पूछी के सचिव जगदीश यादव को शासकीय योजनाओं की प्रगति अपेक्षानुसार काम होने के फलस्वरूप तत्काल प्रभाव से निलंबित करते हुए मुख्यालय जनपद पंचायत कटनी नियत किया है। इन्हें नियमानुसार जीवन निर्वाह भत्ता की पात्रता होगी।
*इसलिए हुई सख्त कार्यवाही*
उल्लेखनीय है कि जनपद पंचायत कटनी के मुख्य कार्यपालन अधिकारी द्वारा प्राप्त प्रस्ताव के अनुसार लेबर बजट, श्रमिक नियोजन, आधार और जॉब कार्ड एथेंटिफिकेशन, पेंशनर्स की ईकेवाईसी, प्रधानमंत्री आवास योजना ग्रामीण, एसबीएम कार्यों की जियो टैगिंग, आयुष्मान कार्ड ईकेवाईसी, पीएम विश्वकर्म योजना के अंतर्गत पंजीयन एवं सत्यापन, मोबाइल बंद रखना, मुख्यालय से बिना पूर्व सूचना के अनुपस्थित रहना, ग्राम पंचायत कार्यालय बंद रहने के कारण ग्राम वासियों को हितग्राही मूलक योजना की जानकारी समय पर प्राप्त नहीं होना, मनरेगा योजना के अंतर्गत कार्य संचालित होने के बावजूद मात्र दो श्रमिकों का कार्यरत होना से शासकीय योजनाओं की प्रगति अपेक्षा अनुसार कम होने से जिले की धूमिल हुई। विभागीय योजनाओं में न्यून प्रगति होने की वजह से जिला पंचायत के सीईओ श्री गेमावत ने ग्राम पंचायत पूछी के सचिव को मध्य प्रदेश पंचायत सेवा अनुशासन तथा अपील नियम 1999 के नियम 4 में वर्णित प्रावधानों के तहत निलंबन की कार्रवाई की।