रिपोर्टर संतोष चौबे
कलेक्टर हरजिंदर सिंह ने मंगलवार को वन विभाग अंतर्गत जिला स्तरीय टास्क फोर्स समिति की बैठक में वन विभाग के अधिकारियों के साथ बैठक कर विभिन्न मुददों पर चर्चा की। इस दौरान अवैध शिकार की रोकथाम, वन क्षेत्र से गुजरने वाली विद्युत लाइनों से वन्य प्राणियों के शिकार की रोकथाम तथा लाइनों के रखरखाव व सुधार की कार्यवाही सहित वन क्षेत्रों में सड़क मरम्मत और अवैध अतिक्रमण की रोकथाम के संबंध में आवश्यक जानकारी व सुझाव प्राप्त किए गए। उन्होंने नियमों के उल्लंघन पर सख्त कार्यवाही के निर्देश भी दिए। बैठक में जिला पंचायत अध्यक्ष मीना राजे, वन मंडल अधिकारी पुनीत सोनकर एवं गर्वित गंगवार, जिला पंचायत सीईओ संघ प्रिय, अपर कलेक्टर नीलाम्बर मिश्र, अतिरिक्त पुलिस अधीक्षक आरती सिंह भी उपस्थित थीं।
कलेक्टर श्री सिंह ने कहा कि वन अधिनियम के प्रावधान अनुसार अवैध शिकार की रोकथाम के लिए सतत् निगरानी रखें और प्रकरण अनुसार निर्णय लेकर कार्यवाही सुनिश्चित की जाए। पशु विचरण के कारण फसल क्षति के मामलों में सर्वे कर निर्धारित मुआवजा राशि के वितरण की कार्यवाही भी समय सीमा में करें। उन्होंने अनुविभाग एवं मैदानी स्तर पर राजस्व-वन अमले के समन्वय के लिए कहा। साथ ही क्षेत्रवार विभिन्न मुद्दों के निराकरण के लिए अनुविभाग स्तर पर बैठक आयोजित करने के निर्देश भी दिए।
कलेक्टर ने वन-राजस्व सीमा विवाद संबंधी जानकारी ली। साथ ही वन अधिकार अधिनियम के व्यक्तिगत व सामुदायिक दावों के निराकरण के लिए सभी एसडीएम को आवश्यक कार्यवाही के लिए निर्देशित किया। साथ ही सघन तरीके से अधिनियम के तहत अधिकार के मामलों के सत्यापन तथा संयुक्त टीम गठित कर नवीन अतिक्रमण भी विधिवत तरीके से हटाने के निर्देश दिए। वन क्षेत्रों में अवैध उत्खनन व अवैध कटाई की रोकथाम तथा वन व्यवस्थापन की कार्यवाही के लिए लंबित संरक्षित वनखण्डों के संबंध में आवश्यक कार्यवाही के लिए कहा। टास्क फोर्स की बैठक में शहर में अवैध आरा मशीनों की निगरानी तथा टिम्बर व्यवसायियों से शहर के बाहर स्थित क्षेत्र में वूड प्रोसेसिंग क्लस्टर की स्थापना तथा जमीन आवंटन के संबंध में बैठक कर चर्चा करने के लिए निर्देशित किया गया। विभिन्न स्थानों पर असंगठित तरीके से व्यवसायिक रूप से ईंट भट्टों का संचालन करने वालों को निर्धारित प्रक्रिया का पालन करने के संबंध में निर्देशित करने व विभिन्न हितधारकों एवं आमजनों को जागरूक करने तथा नियमों के प्रति सजग करने के लिए आवश्यक प्रशिक्षण व कार्यशाला आयोजित करने के निर्देश भी दिए।
#JansamparkMP
Jansampark Madhya Pradesh
CM Madhya Pradesh
Sangh Priy
Panna Tiger Reserve
Dfo South Panna