कटनी – नगरीय विकास एवं आवास राज्य मंत्री श्रीमती प्रतिमा बागरी ने आज रविवार को अनुभाग ढीमरखेड़ा के ग्राम खम्हरिया बागरी में स्वामित्व योजना के अंतर्गत 185 हितग्राहियों को भूमि स्वामी अधिकार अभिलेखों का वितरण किया गया। इस दौरान विधायक बड़वारा धीरेन्द्र बहादुर सिंह और जिला योजना समिति सदस्य दीपक टंडन सोनी मौजूद रहे।
ढीमरखेड़ा की अनुविभागीय अधिकारी राजस्व विंकी सिंह मारे उईके ने बताया कि अनुविभाग ढीमरखेड़ा के अंतर्गत 25 हजार 487487 हितग्राहियों को स्वामित्व अधिकार अभिलेखों का वितरण किया गया साथ ही गांव में स्वामित्व योजना से संबंधित प्रधानमंत्री जी के संबोधन को देखा और सुना गया। इस दौरान सांसद प्रतिनिधि पद्मेश गौतम, जिला पंचायत सदस्य, कविता पंकज राय, जनपद अध्यक्ष सुनीता संतोष दुबे मंडल अध्यक्ष, प्रशांत राय एवम अन्य जनप्रतिनिधियों की उपस्तिथि और जनपद पंचायत के मुख्य कार्यपालन अधिकारी यजुवेंद्र कोरी, पटवारी द्वय अशोक बागरी, महेंद्र त्रिपाठी मौजूद रहे।
जिले के सभी राजस्व अनुभागों मे हितग्राहियों को अधिकार अभिलेख का वितरण किया गया। साथ ही कलेक्ट्रेट स्थित एन.आई.सी कक्ष सहित सभी स्थानों में प्रधानमंत्री के वर्चुअली उद्बोधन को देखा और सुना गया। विदित हो कि खम्हरिया बागरी के सरपंच अनिल बागरी द्वारा आयोजित धार्मिक आयोजन के सिलसिले मे राज्य मंत्री श्रीमती बागरी का प्रवास हुआ था।
Jansampark Madhya Pradesh