भोपाल – छिंदवाड़ा के ग्राम बदनूर में जन्मे कवि एवं प्रोफेसर डॉ. अरुण खोबरे (कवि अरुण अज्ञानी) को विश्व की सबसे बड़ी श्रीरामचरित मानस लिखने पर एक गरिमामयी समारोह में “राष्ट्र गौरव सम्मान” से सम्मानित किया गया। आजाद भारत सनातन संघ (आभास) एवं यूथ कैंपस के संयुक्त तत्वाधान में आयोजित कार्यक्रम में उन्हें यह सम्मान माखनलाल चतुर्वेदी राष्ट्रीय पत्रकारिता एवं संचार विश्वविद्यालय के कुलपति प्रो. (डॉ.)के.जी. सुरेश, वरिष्ठ पत्रकार श्री राजेंद्र शर्मा, वरिष्ठ पत्रकार श्री शरद द्विवेदी एवं आभास के अध्यक्ष धनराज गिरि द्वारा प्रदान किया गया। उल्लेखनीय है कि छिंदवाड़ा के ग्राम बदनूर में जन्मे निवासी गिनीज वर्ल्ड रिकार्डधारी डॉ. अरुण खोबरे (अरुण अज्ञानी) का नाम इससे पूर्व ओएमजी बुक ऑफ रिकार्ड, भारत वर्ल्ड रिकार्ड, ग्लोबल गोल्ड टेलेंट बुक ऑफ रिकार्ड, वंडर बुक ऑफ रिकार्ड, रॉयल सक्सेस इंटरनेशनल बुक ऑफ रिकार्ड में दर्ज हो चुका है। उन्हें विधानसभा अध्यक्ष, मुख्यमंत्री, गृहमंत्री, सांसद, विधायक एवं कई सामाजिक, सांस्कृतिक संस्थाएं आदि भी सम्मानित कर चुकी हैं । श्री खोबरे को अब तक तीन दर्जन से ज्यादा राष्ट्रीय, अंतर्राष्ट्रीय सम्मान प्राप्त हो चुके हैं। कार्यक्रम का संचालन प्राध्यापक श्री लोकेंद्र सिह एवं आभार प्रदर्शन प्रो. शिवकुमार विवेक ने किया। इस अवसर पर विवि.के कुलसचिव डॉ. अविनाश वाजपेयी,गणमान्य नागरिक, विभिन्न विभागों के विभागाध्यक्ष, शिक्षक एवं विद्यार्थी उपस्थित थे।
*संवाददाता शुभम सहारे छिंदवाड़ा*