रिपोर्टर अंकित नेमा
नरसिंहपुर, 09 फरवरी 2024. राज्य सरकार के मिशन अंकुर को बढ़ावा देने के लिए जिलेभर के सभी प्राथमिक विद्यालयों में 9 फरवरी को एफएलएन मेला आयोजित किया गया।
कक्षा पहली एवं दूसरी के बच्चों के लिए आयोजित यह मेला एक पहल है जिसका उद्देश्य बच्चों की शारीरिक, मानसिक, भाषा व विकास आदि क्षमताओं का मूल्यांकन करना एवं उनके विकास हेतु गतिविधियों करना है जो कि स्कूली परिवेश में सफलता प्राप्त करने के लिए आवश्यक होती हैं।
कलेक्टर श्रीमती शीतला पटले ने शासकीय प्राथमिक शाला देवरीकलां में आयोजित एफएलएन मेला प्रशिक्षण कार्यक्रम का निरीक्षण किया। यहां कक्षा दूसरी के छात्र नमन ठाकुर ने नाव व पंखा बनाकर बताया। अन्य बच्चों ने बौद्धिक विकास, भाषा विकास, शारीरिक विकास, सामाजिक व भावनात्मक विकास अंतर्गत संतुलन बनाकर चलना, चित्रवाचन, मिलान, रंग पहचान, आकार पहचान, जमा- घटा, अंक पहचान, रस्सी कूद, अनाज, फल, सब्जी का वर्गीकरण जैसी विभिन्न गतिविधियां की। बच्चों ने कहानी पढ़कर, गणित की तैयारी आदि को बताया। कलेक्टर श्रीमती पटले ने बच्चों का उत्साहवर्धन किया।
इस दौरान डीपीसी श्री रमेश चतुर्वेदी, अभिभावकगण एवं स्कूली छात्र-