बिलासपुर जोन के जेड आर यू सी सी मेम्बर सत्येन्द्र ठाकुर ने बताया कि आज जेड आर यू सी सी मेम्बर सत्येन्द्र ठाकुर के साथ एक प्रतिनिधि मंडल ने रेलवे सहायक मंडल अभियंता राकेश सिन्हा से भेट की और उनके संज्ञान में लाया कि ग्राम घाट परासिया मे रेल्वे ब्रिज क्रमांक 290 के पास रोड पर पानी के कारण ग्रामवासियो को वर्ष भर आवागमन मे अत्यधिक समस्या का सामना करना पड़ता है इसके निराकरण हेतु ग्राम पंचायत अपने मद से ग्रामीणो की समस्या को दृष्टिगत रखते हुए पानी की निकासी के लिये पाइप डालना चाहती है जिससे ग्रामीणो का आवागमन सुगम हो सके चूकि उपरोक्त पाइप लगाने मे रेल्वे के क्षेत्राधिकार की कुछ भूमि आ रही है इस हेतु सहायक अभियंता राकेश सिन्हा से आग्रह किया कि ग्रामीणों की समस्या को देखते हुए पंचायत को इसके निराकरण के लिये पाइप लगाने की अनुमति प्रदान करे रेल्वे के सहायक मंडल अभियंता ने कहा कि भविष्य मे दोहरी लाईन के साथ ही रेल्वे लाईन के विकास से संबंधित कई कार्य होना है इसलिये आप ह्यूम पाइप लगा ले पर जब भी रेल परियोजनाये प्रारंभ होगी तो पंचायत को इसको हटाना पड़ेगा इसके लिये ग्राम पंचायत ने अपनी लिखित स्वीकृति रेल्वे सहायक मंडल अभियंता को दी सहायक मंडल अभियंता श्री सिन्हा ने अपने अधीनस्थ को इस समस्या के निराकरण के लिये सर्वे हेतु निर्देशित किया इसके साथ ही जेड आर यू सी सी मेम्बर सत्येन्द्र ठाकुर ने सहायक मंडल अभियंता से आग्रह किया कि प्रथम श्रेणी प्रतीक्षालय का निर्माण शीघ्र कराया जाये साथ ही रेल्वे की पार्किंग मे भी यात्रियो की समस्या की ओर ध्यान आकर्षित कराया कि अमृत भारत के अंतर्गत रेल्वे के सर्कुलिंग एरिया मे जो काम चल रहे है वहां पार्किंग मे लोगो को रेत,गिट्टी पड़े होने से पार्किंग मे समस्या का सामना करना पड़ रहा है इस अवसर पर जेड आर यू सी सी मेम्बर सत्येन्द्र ठाकुर के साथ छिंदवाड़ा जनपद पंचायत अध्यक्ष श्रीमति संगीता तिरगाम,घाट परासिया ग्राम पंचायत के सरपंच हेमंत मीरा साहू,और पंचायत सचिव उपस्थित रहे।
*संवाददाता शुभम सहारे छिंदवाड़ा*