संवाददाता -महेन्द्र शर्मा बन्टी
बिना चारा-पानी के कु्ररता पुर्वक ट्रक में भरकर ले जा रहे थे 34 नग मवेशी -ग्रामीणों एवं पुलिस के संयुक्त घेराबंदी से पकड़ा गया मवेशियों से भरा ट्रक–राजनांदगाँव पुलिस अधीक्षक मोहित गर्ग के द्वारा जिला में अवैध गतिविधियों पर लगाम लगाने हेतु जिले के सभी थाना प्रभारियों को आवश्यक दिशा-निर्देश देकर अवैध कार्याें पर लगाम लगाने हेतु आदेशित किया गया है साथ ही जिले के ग्रामों में ग्रामीणों के बीच पंहूचकर ग्रामीणों से अवैध शराब बिक्री, अवैध कारोबार, अवैध परिवहन एवं अन्य अवैध गतिविधियों के संबंध में सूचना मिलने पर पुलिस को सूचना देने एवं सहयोग करने की अपील किया जा रहा है। जिसके परिणाम स्वरूप आज दिनांक- 08.02.2024 के रात्रि करीबन 01ः00 बजे ट्रक क्रमांक- ब्ळ 04 छज्ञ 9681 के चालक द्वारा ट्रक में अवैध रूप से मवेशियों को ठुस-ठुस कर निर्दयता पुर्वक भरकर कत्लखाना धमधा की ओर से डोंगरगढ़ होते हुये नागपुर ले जा रहे है कि सूचना पर प्रार्थी भारत साहू पिता बल्लू राम साहू उम्र- 23 साल साकिन मुरमुंदा थाना कुम्हारी जिला दुर्ग छ0ग0 के द्वारा पुलिस को नाकाबंदी करने की सूचना देकर स्वयं अपने दोस्तों के साथ दुर्ग से ग्राम देवकट्टा थाना डोंगरगढ़ मेन रोड में आकर ट्रक को रूकवाने का कोशिश किया जो ट्रक क्रमांक- ब्ळ 04 छज्ञ 9681 के चालक द्वारा ट्रक वाहन को भगाते हुये डोंगरगढ़ की ओर ले जा रहा था तब ग्राम कलकसा पुलिया के पास ग्रामीणों द्वारा एक अज्ञात ट्रक को आड़ा कर लगा दिया तब ट्रक क्रमांक- ब्ळ 04 छज्ञ 9681 के चालक ट्रक को रोककर ट्रक से कुद कर भाग गया ट्रक को चेक करने पर ट्रक में अवैध रूप से कमजोर मवेशियों को बिना चारा पानी दिये ठुस-ठुसकर निर्दयता पूर्वक कुल 34 नग मवेशियों से भरा हुआ मिला ट्रक क्रमांक- ब्ळ 04 छज्ञ 9681 के चालक द्वारा अपने वाहन में मवेशियों को बिना चारा पानी दिये ठुस-ठुसकर निर्दयता पुर्वक भरकर कत्लखाना नागपुर ले जा रहे थे जिसकी सूचना प्रार्थी द्वारा थाना डोंगरगढ़ को देने पर वैधानिक कार्यवाही करते हुये कुल 34 नग मवेशी कीमती करीबन 68000/-रू0 एवं ट्रक क्रमांक- ब्ळ 04 छज्ञ 9681 कीमती लगभग 700000/-रू0 जुमला किमती- 768000/-रू0 को जप्त कर ट्रक क्रमांक- ब्ळ 04 छज्ञ 9681 के अज्ञात चालक के विरूद्ध धारा- पशु क्रुरता अधिनियम, छ0ग0 कृषक पशु परिरक्षण अधिनियम, छ0ग0 पशु परिवहन अधिनियम के तहत कार्यवाही कर अज्ञात फरार आरोपी का पता तलाश किया जा रहा है। उक्त कार्यवाही में ग्रामीणों का विशेष सहयोग रहा।