रिपोर्टर सीमा कैथवास
नर्मदापुरम// जिले में बंद पड़ी खदानों से निरंतर रेत के अवैध उत्खनन की खबरें मिल रही हैं। तवा एवं नर्मदा नदी सहित सहायक नदियों पर आज भी कई रेत खदानें बंद पड़ी हुई है। इसके बावजूद रेत माफिया जहां बंद पड़ी खदानों से ट्रैक्टर ट्रालियों से रेत का अवैध उत्खनन और चोरी का कार्य कर रहे हैं। तो दूसरी तरफ सिवनीमालवा तहसील के अंतर्गत शिवपुर थाने क्षेत्र में तो निरंतर नर्मदा नदी के अंदर से रेत माफिया नाव का सहारा लेकर बहते पानी से रेत का अवैध खनन कर नाव से परिवहन करते हैं। जो कि सिहोर जिले से यहां से नाव में रेत खनन कर ले जाते है। खनिज विभाग की छापा मार कार्यवाही की भनक लगते ही रेत के परिवहन में लगी हुई नाव रेत माफिया के गुर्गे दूसरे क्षेत्र में भाग जाते है। सीहोर जिले की सीमा में प्रवेश कर जाते है,जिससे खनिज विभाग को कार्यवाही करने में काफी परेशानी होती है। उसके बावजूद रविवार को खनिज विभाग की टीम ने शिवपुर थाना पुलिस के साथ मिलकर छापामार कार्यवाही की, इस दौरान खनिज विभाग और पुलिस टीम ने पांच नाम को जप्त किया है। कार्रवाई की सूचना मिलते ही नदी में मौजूद कई नाव सीहोर जिले की तरफ भाग गई। जिला खनिज अधिकारी दिवेश मरकाम ने बताया कि नर्मदा नदी के बावरी घाट से निरंतर नाव से रेत के खनन परिवहन की सूचना मिल रही थी। शिवपुर पुलिस के सहयोग से पांच नावों को पकड़ा है, जिनके विरुद्ध कार्यवाही की जा रही है।