ज्ञानेंद्र इंदौरकर चौरई कि खास रिपोर्ट
चौरई में एक छात्रावास का अधीक्षक छात्रावास का राशन बाजार में बेचने की कोशिश में पकड़ा गया उसके घर के सामने एक पिकअप वाहन में 7 बोरी चावल और 27 बोरी गेहूं जप्त किया गया यह राशन छात्रावास में होना चाहिए था लेकिन उसके घर में था और घर में पिकअप वाहन में भरकर बाजार ले जाया जा रहा था सूचना पर आपूर्ति विभाग टीम ने वाहन सहित अनाज जप्त किया था जांच में पता चला है कि राशन चौरई के अनुसूचित बालक छात्रावास का है खबर मिलते ही विभाग के सहायक आयुक्त ने छात्रावास अधीक्षक को निलंबित कर दिया जानकारी के अनुसार अनुसूचित जाति बालक छात्रावास चौरई प्रसून गौतम के निवास चंदनवाड़ा में 7 बोरी फोर्टीफाइड चांवल और 27 बोरी गेहूं एक पिकअप वाहन में भरकर ले जाना की कोशिश में पकड़ा गया यह अनाज उनके निवास में अवैध रूप से रखा गया था यह सामग्री छात्रावास में छात्रों के उपयोग के लिए थी जो छात्रावास में ना रखकर उनके स्वयं के निज निवास में रखा था अधीक्षक प्रसून गौतम ने खाद्यान्न को अवैध रूप से परिवहन कर बाजार में बेचने की फिराक में थे चौरई एसडीएम की रिपोर्ट पर जनजाति विभाग के सहायक सत्येंद्र मरकाम ने मध्य प्रदेश सिविल सेवा आचरण नियम में अधीक्षक प्रसून गौतम को निलंबित कर हर्र्ई बी. ई. ओ.कार्यालय अटैच कर दिया इधर छात्रावास में रहने वाले छात्रों का कहना है कि अधीक्षक एक तो छात्रावास में रहते ही नहीं ना ही भोजन का बेहतर प्रबंधन करते हैं छात्रावास में जो भोजन दिया जाता है वह घटिया क्वालिटी का होता है सवाल करने पर छात्रों को डाटा फटकार जाता है और अभद्र व्यवहार कर छात्रों से बाहर निकालने की धमकी दी जाती है इन हालातो में जनजाति विभाग के छात्रावासों की व्यवस्था की पोल खोल कर रख दी है विभाग ने छात्रावास निरीक्षण के लिए क्षेत्र और मंडल संयोजक की नियुक्ति की है किंतु संयोजक कौन से संयोजन में उलझे हैं फील्ड पर ना जाकर संयोजक हर माह जिले भर में छात्रावास अधीक्षकों को जिला मुख्यालय में बुलाते हैं यहां कन्या परिषद के हाल में उनकी बैठक ली जाती है यह बैठक क्यों होती है यह भी जांच का विषय है विभाग के जिले में 89 एस टी, 35 एस सी छात्रावास और 56 आश्रम है भारी भरकम बजट एससी एसटी वर्ग की शिक्षा और उन्नयन के लिए होता है किंतु वास्तविकता में उन्नयन किसका हो रहा है इस प्रकार प्रकरण में साफ ही है कि आखिर विभाग में छात्रावासों के प्रभार के लिए आए दिन विवाद क्यों होते हैं अनुविभागीय अधिकारी चौरई -प्रभात मिश्रा को आज सर्व आदिवासी समाज सेवा समिति द्वारा अनुसूचित जाति छात्रावास अधीक्षक प्रसून गौतम के द्वारा की गई छात्रावासों में बच्चों के राशन में गोलमाल के खिलाफ ज्ञापन सौपा, जिसमें प्रमुख रूप से अध्यक्ष सर्व आदिवासी समाज सेवा समिति पूर्व जनपद अध्यक्ष- वीरपाल इनवाती, भरत सिंह मसराम दीनदयाल धुर्वे, जनपद सदस्य गुरु मनोज राज, सुरेश परतेती, प्रवीण उईके ,अनिल उईके, मिथुन भलावी, नितेंद्र, दूजभान सिंह, भारत सिंह उईके, दयाराम मरावी, बालकराम बरकड़े एवं समस्त संगठन के सभी साथी उपस्थित रहे