जिला ब्यूरो मुकेश चतुर्वेदी
गंजबासौदा । उच्च प्रभार की प्रक्रिया के चलते बडी संख्या मे अतिथि शिक्षक शालाओं से हटाऐ जा रहे है जबकि विधानसभा चुनाव से पहले किसी भी अतिथि शिक्षक को न हटाने का आश्वासन सभी नेताऔ ने दिया था । इसके चलते सालो से रोजगार मे लगे अतिथि शिक्षक एकाएक बेरोजगार होकर सडक पर आ गये । अपनी इन्ही मांगो को लेकर अतिथि शिक्षक संगठन समिति के बैनर तले सैकडो अतिथि शिक्षको ने मुख्यमंत्री डा मोहन यादव के नाम विधायक हरिसिंह रघुवंशी एवं अनुविभागीय अधिकारी विजय राय को अपने ज्ञापन सौंपा । ज्ञापन मे कहा गया है कि समस्त मध्यप्रदेश के अतिथि शिक्षक पिछले कई वर्षों से अल्प मानदेय एवं अस्थाई रूप से मध्यप्रदेश के समस्त शासकीय विद्यालयों में अपनी सेवायें ईमानदारी से प्रदान कर रहे है। बडी संख्या मे अतिथि शिक्षक अपनी सेवायें देते देते उम्रदराज हो चुके है। लेकिन आज तक नियमितिकरण पर मध्यप्रदेश शासन ने ध्यान नहीं दिया है।अतिथि शिक्षकों के भविष्य को सुरक्षित के लिये शासन द्वारा पूर्व में कई घोषणायें की गई। किंतु उनका लाभ अतिथि शिक्षकों को आज तक प्राप्त नहीं हुआ है। और ना ही भविष्य सुरक्षित हुआ है। और न ही अतिथि शिक्षकों के संदर्भ में शासन द्वारा कोई नियमावली नहीं बनी है। जिसके कारण आऐ दिन अतिथि शिक्षकों को स्कूल से बाहर किया जा रहा है। बाहर किये गये अतिथि शिक्षकों का समायोजन किया जाये ताकि वे बेरोजगार न हो। इस अवसर पर कीर्ती राजपूत , भावेश राय , रूचि जैन , रेशमा रघुवंशी , सोनाली शर्मा , मोनिका लोधी, निधि लोधी , कंचन शर्मा , सोनाली सेन , कीर्ति, सीताराम रघुवंशी , शैलेन्द्र सिंह, भगवान सिंह, राशिद अली , रमेश कुशवाह, लक्ष्मी अहिरवार, मोनिका बंसल , अंकुर सेन , पवन शर्मा ,अकाशा शर्मा , कपिल कात विश्वकर्मा, राकेश मीना , संध्या कुशवाह, दौलत सिंह सहित अनेक अतिथि शिक्षक उपस्थित हुए।