कटनी। श्री गहोई समाज द्वारा तीन दिवसीय आभा० युवक-युवती परिचय सम्मेलन एवं सामूहिक विवाह महायज्ञ का तृतीय दिवस के प्रथम सत्र का दीप प्रज्जवलन कर शुभारंभ मुख्य अतिथि श्री विमलेश डेंगरे (आर.टी.ओ.) कार्यकम अध्यक्ष डॉ० हजारी लाल नौगरहिया सरपंच, मंबासीन विशिष्ट अतिथि ट्रस्ट कमलेश सुहाने, भाजपा जिलाध्यक्ष दीपक सोनी टंडन, कार्यक्रम सह संयोजक राकेश सुहाने, समाजसेवी श्रीमती अनु श्रीवास्तव द्वारा किया गया। मंचासीन अतिथियों का स्वागत श्रीमती रश्मि बरसैंया, श्रीमती अन्नपूर्णा सरावगी, श्रीमती जयंती खताल, श्रीमती विभा कंदेले, श्रीमती सीमू गची, अजय मसुरहा, अंशुल बहरे, वैभव सोनी, विशाल लहरिया, दीपक लहरिया, अमित जार द्वारा किया गया। तत्पश्चात् युवक-युवतियों का परिचय, सांस्कृतिक कार्यकम सम्पन्न हुये ।
कार्यक्रम का द्वितीय सत्र मुख्य अतिथि महापौर श्रीमती प्रीति-सजीव सूरी, निगम अध्यक्ष मनीष पाठक, डॉ० हजारी लाल नौगरहिया, कमलेश सुहाने, दीपक सोनी टंडन, कार्यकम सह संयोजक श्रीमती मनीषा कनकने द्वारा दीप प्रज्जवलन के साथ प्रारंभ हुआ । मंचासीन अतिथियों का स्वागत अनुराग त्रिसोलिया, अग्रज लहरिया, राजकुमार लहरिया, सुरेन्द्र सेठिया, अशोक सेठिया, प्रमोद कस्तोर, अरूण कुदरहा, श्रीमती अंशु टुड़हा, श्रीमती उषा नौगरहिया, श्रीमती गीता बरसैया, डॉ० स्वाती छिरौल्या, चंद्रप्रकाश बरसैया, बिहारी लाल सोनी, राजेश बरसैया, ओमप्रकाश तपा, श्रीमती अर्चना कनकने, श्रीमती अर्चना सोनी, श्रीमती सीना लहरिया, कैलाश नाथ मोर, दिलीप त्रिसौलिया, लकी कनकने, अनुराग सोनी द्वारा किया गया। स्वागत उपरांत अतिथियों द्वारा कार्यक्रम की सराहना कर समाज को प्रत्येक क्षेत्र में अग्रणी सहज, सरल सामाजिक समरसता का प्रेरणास्त्रोत बताया ।
विवाह कार्यकम में तृतीय दिवस सिहोरा निवासी चि. राकेश संग कटनी निवासी सौ.कां. चंचला एवं कटनी निवासी चि. आयुष संग मंदसौर निवासी सौ.का. अल्पना का शुभ विवाह पूरे हर्षोल्लास परिणय संस्कारों के साथ सम्पन्न कराया गया।
परिचय सम्मेलन में लगभग 1000 लोगों ने बॉयोडाँटा जमा कर सहभागिता की एवं समाज के बंधुओं द्वारा बड़ी संख्या में वर-वधू को आशीर्वाद देकर पुरूस्कृत कर सामग्री प्रदान की गई। कार्यकम में विभिन्न विधाओं संस्कार, संस्कृति, समागम का अद्भुत संगम देखने मिला। आयुष विभाग, होम्योपैथी एवं आयुर्वेद चिकित्सा शिविर लगाकर लगभग 300 लोगों का लाभांवित किया गया ।
कार्यकम का सफल संचालन राकेश सुहाने, नरेन्द्र खंताल, चंद्रप्रकाश बरसैंया, प्रशांत सेठिया, श्रीमती विभा कंदले, श्रीमती अन्नपूर्णा सरावगी द्वारा किया गया । ट्रस्ट अध्यक्ष कमलेश सुहाने द्वारा जिला प्रशासन, पुलिस प्रशासन, नगर निगम, विद्युत मंडल, आयुष विभाग, प्रिंट मीडिया, इलैक्ट्रानिक मीडिया, दानदाता बंधुओं सहित इस महायज्ञ को सफल बनाने वाली पूरी टीम, प्रत्यक्ष अप्रत्यक्ष सहभागी रहे सभी बंधुओं, मातृशक्ति का धन्यवाद ज्ञापित कर आभार व्यक्त किया । कार्यकम में बड़ी संख्या में बंधु जनों, स्नेहीजनों की उपस्थिति उल्लेखनीय रही । ज्योति तिवारी खबर