पुलिस कंट्रोल रूम में कार्यवाहक प्रधान आरक्षकों के लिए इंडक्शन कोर्स के अंतर्गत प्रशिक्षण का शुभारंभ पुलिस अधीक्षक श्री अभिजीत रंजन द्वारा किया गया।
इंडक्शन कोर्स में वर्तमान में घटित हो रहे अपराधों के सबंध में न सिर्फ जानकारी दी जाएगी, बल्कि उन्हें आंतरिक प्रशिक्षण के अंतर्गत पुलिस प्रशासन और व्यवहार, थाना प्रबंधन, साइबर क्राइम, आईपीसी सहित अन्य विषयों का प्रशिक्षण भी दिया जाएगा।
*31 दिवसीय प्रशिक्षण कार्यक्रम
पुलिस मुख्यालय भोपाल के निर्देश पर पुलिस अधीक्षक श्री अभिजीत रंजन और एडिशनल एसपी श्री मनोज केडिया ने मंगलवार को पुलिस कंट्रोल रूम में आरक्षक से प्रधान आरक्षक पद पर पदोन्नत हुए पुलिसकर्मियों का 31 दिवसीय इंडक्शन कोर्स का शुभारंभ किया। जिसमें पुलिस बल के जिले में पदस्थ 50 कार्यवाहक प्रधान आरक्षक प्रशिक्षण प्राप्त करेंगे।
*आंतरिक एवं बाह्य प्रशिक्षण*
प्रशिक्षण के प्रथम एवं द्वितीय दिन जिला अस्पताल की मेडिकल टीम ने प्रशिक्षुओं का स्वास्थ्य परीक्षण कराया जाएगा। आगामी दिनों में इन्हें आंतरिक कोर्स के अंतर्गत पुलिस प्रशासन एवं व्यवहार, थाना प्रबंधन, साइबर क्राइम, सूचना का अधिकार, आईपीसी, पाक्सो एक्ट तथा प्रोजेक्ट जिसमें विभिन्न प्रकार के अपराधों की डायरियों का सूक्ष्म विश्लेषण किया जाएगा।
बाह्य प्रशिक्षण में योगा, पीटी, परेड, ध्यान, तनाव मुक्ति को सम्मिलित किया गया है। साथ ही फायरिंग एवं वैपन हैण्डलिंग भी सिखाई जाएगी। इस दौरान जिला अस्पताल के सिविल सर्जन यशवंत वर्मा, डीएसपी मुख्यालय उमराव सिंह, रक्षित निरीक्षक संध्या राजपूत, स्टेनो वन रामशरण महोबिया एवं सूबेदार सोनम उईके उपस्थित रहे।