कटनी – मप्र जन अभियान परिषद जिला कटनी के द्वारा स्वामी विवेकानंद जी के जीवन एवं दर्शन पर जिला स्तरीय युवा संवाद व्याख्यान माला का आयोजन उत्कृष्ट विद्यालय सभागार माधवनगर कटनी में किया गया। कार्यक्रम का शुभारंभ स्वामी विवेकानंद जी के चित्र अतिथियों द्वारा माल्यार्पण एवं दीप प्रज्जवलन से किया गया। ततपश्चात मंचासीन अतिथियों का स्वागत करते हुये परिचय प्रस्तुत किया गया। कार्यक्रम के प्रथमचरण में जिला समन्वयक डॉ तेजसिंह केशवाल द्वारा कार्यक्रम की प्रस्तावना प्रस्तुत की गई।
कार्यक्रम में मुख्य वक्ता के रूप में उपस्थित समाजसेवी, पर्यावरण विद, शिकागो स्कूल के संचालक मोहनदास नागवानी के अपने उदबोधन में कहा कि स्वामी विवेकानंद के कार्यशैली व सोच मप्र जन अभियान परिषद के समान ही है, दोनों ने युवाओं को केन्द्र में रखकर उनकी क्षमतावृद्धि के लिये कार्य किया है। स्वामी जी अपने एवं समाज के मूल्यों में अभिवृद्धि करने से ही अच्छे व्यक्तित्व अच्छे समाज एवं अच्छे राष्ट्र के निर्माण को मूलमंत्र मानते थे। उन्होंने बताया कि स्वामी शतावधानी पुरूष थे । यह विशेषता बहुत कम लोगो में पाई जाती है।
विशिष्ट अतिथि श्री प्रफुल्ल कुमार सोनी जिला समन्वयक गायत्री परिवार द्वारा स्वामी जी द्वारा स्व मूल्यांकन व शिकागों धर्म सभा में शून्य की वेल्यू व धर्म के मूल्य की अवधारणा पर दिये उदबोधन की व्याख्या को समझाया।
प्रधान आर्य समाज जिला कटनी श्री अश्विन सहगल द्वारा धर्म सम्मेलन में स्वीकृति अपने शब्दों द्वारा उपस्थित विदेशी श्रोताओं को आतिथ्य से बॉंधकर मंत्र मुग्ध कर दिया । स्वामी जी ने राष्ट्र को सर्वाेपरि माना हम तभी रहेंगे दृ जब हमारा राष्ट्र होगा। अपने राष्ट्र अपनी परंपरा, संस्कृति पर अभिमान ही हमें स्वाभिमानी बनायेगा।
कार्यक्रम का संचालन विकासखण्ड समन्वयक बालमुकुन्द मिश्र द्वारा किया गया। आयोजन में नवांकुर संस्थाओं, प्रस्फुटन समितियों के प्रतिनिधि, मुख्यमंत्री सामुदायिक नेतृत्व क्षमता विकास पाठयक्रम के परामर्शदाता व छात्र उपस्थित रहे। कार्यक्रम में लेखापाल रविकांत श्रीवास्तव, अमित तिवारी, रामानुज पाण्डेय, संयोगिता मिश्रा व सुरेन्द्र शुक्ला का विशेष सहयोग रहा।
Jansampark Madhya Pradesh