रिपोर्टर भुवनेश्वर केवट
कलेक्टर डॉ. सलोनी सिडाना ने डीएमएफ मद से किए जा रहे निर्माण कार्यों की विस्तृत समीक्षा की। उन्होंने निर्देशित किया कि सभी कार्यों को उचित गुणवत्ता के साथ निर्धारित समयावधि में पूर्ण करें। संबंधित विभाग के अधिकारी भी कार्यों की मॉनिटरिंग करते हुए उन्हें समय में पूर्ण करने के लिए कार्य एजेंसी को समुचित सहयोग प्रदान करें। संबंधित एसडीएम सभी कार्यों की मॉनिटरिंग करें।
कलेक्टर ने निर्देशित किया कि भिमौरी, हर्राटोला, मनोरी के स्कूल भवनों में किए गए मरम्मत कार्यों को एसडीएम क्रॉसचैक कराते हुए प्रतिवेदन प्रस्तुत करें। उन्होंने कहा कि केन्दोटोला, इंद्री, सलईयासिंगारपुर तथा विभिन्न स्वास्थ्य केन्द्रों के कार्यों को मार्च तक पूर्ण कराएं। व्यय की गई राशि का उपयोगिता प्रमाण पत्र प्रस्तुत करें। साथ ही शिक्षा तथा स्वास्थ्य केन्द्रों को प्राथमिकता देते हुए नवीन कार्यों के प्रस्ताव तैयार करें। बैठक में एडीएम राजेन्द्र कुमार सिंह, संयुक्त कलेक्टर अरविंद सिंह तथा समस्त एसडीएम सहित संबंधित उपस्थित रहे।
Jansampark Madhya Pradesh
CM Madhya Pradesh