*सार्वजनिक संगीतमय श्री कबीर निर्गुण पुराण एवं ज्ञान यज्ञ सत्संग समारोह का आयोजन
बाकल- बाकल से महज 6 किलो मीटर दूर ग्राम पटोरी श्री स्वामी जी के मंदीर मैं 22 जनवरी सोमवार से चल रहे सार्वजनिक संगीतमय श्री कबीर निर्गुण पुराण एवं ज्ञान यज्ञ सत्संग जिसमें पौराणिक कबीर पंथ आचार्य गुरुदेव श्री कमल साहेब जी के सानिध्य में कल शुक्रवार को बड़े हर्षो उल्लास से कृष्ण जन्म मनाया गया आयोजन पटोरी समेत मंगेला नन्हें रैपुरा के समस्त धर्म प्रेमियों, श्राधालुओं के सहयोग से कबीर पुराण करवाया जा रहा है प्रेमियों द्वारा सातबिक यज्ञ हवन पूजन एवं दीक्षा मंत्र लिया जा रहा है
कमल साहेब जी ने कहा कि कबीर की दी हुई शिक्षाओं के आधार पर ही मनुष्य मानवतावादी सिधान्त समाज का निर्माण कर सकता है उनहोंने ने बताया कि सदगुरु के बताऐ रास्ते पर चलकर ही ईश्वर की प्राप्ति संभव है