ज्ञानेंद्र इंदौरकर बिछुआ की खास रिपोर्ट*
बिछुआ में आज मंगलवार को खमारपानी बफरजोन मे अनुभूति कार्यक्रम संपन्न हुआ कार्यकम का शुभांरभ मां सरस्वती की पूजा अर्जना की गई तत्पश्चात् कार्यक्रम में विद्यार्थियों ने प्रातः नेचर ट्रेल विचरण एवं वनभ्रमण किया जिसमें बच्चों को वन एवं वन्यजीव का साक्षात्कार कराया एंव संरक्षण पर्यावरण एवं ईको पर्यटन विकास विभाग कि मशां के अनुरूप जगंल से सटे गाँव के स्कूली बच्चो की समझ विकसित करने का प्रयास किया गया बच्चों को जंगल के अंदर ट्रेकिंग पक्षी दर्शन वन्यप्राणियों पेड-पौधों की पहचान एवं महत्व को मास्टर ट्रेनर सजंय नामदेव,देवआशीष डेहरिया, शत्रुधन मरकाम द्वारा बताया गया।
दोपहर भोजन उपरांत क्विज प्रतियोगगिता, अनुभुति कार्यक्रम से संबंधित प्रश्नमंच कार्यकम का आयोजन किया गया जिसमें सुर्रेवानी ,कढैय्या सिलोटाकला, पुलपुलडोह माध्यमिक शाला स्कूल के बच्चों ने बढ़ चढ़कर हिस्सा लिया तदुपरान्त बच्चों को अतिथीयो के हस्ते पुरुस्कार वितरण किया गया पुरस्कार मे कपडे का थैला, पानी बाटल, जगंल से संबंधित लिटरेचर कैलेंडर स्कार्फ और कई समग्री पाकर बच्चे मनाई मन खुश दिखाई दिए कार्यक्रम में मुख्य रूप से स्थानीय जनप्रतिनिधि सम्मिलित रहे, तथा वन एवं वन्यप्राणियों के विषयों में डी.एफ.ओ. रजनीश सिंह ने अपना उदबोधन दिया एवं उपस्थित विद्यार्थियों को वनसंरक्षण के प्रति जागरूक किया तथा बच्चो को जानकारी दिया कि।जगंल मे आग नही लगाना है पेड के नीचे साडी बोरी फट्टी बिछाकर महुआ जमा करने पर वन विभाग 100 ,120 रू तक के कीमत मे खरीदकर अच्छे दाम देगा। इसी प्रकार से अनेको जानकारी से ग्रामीण बच्चो को रूबरू हुए बच्चो ने खेल के माध्यम से जगंल मे होने वाली गतिवीधी से अवगत हुए केेटवॅक बटर फ्लाई कि आक्रती बनाया ड्रोन से तस्वीर के भी मजे लिये।इसके पश्चात कार्यकम की समाप्ति की गई।अनुभूति कार्यक्रम में उप सचांलक रजनीश सिंह,सहायक सचांलक बी.पी.तिवारी.आर.ओ.सपन ताम्रकार. डॉ.बालगोविदं पन्द्रे, डाॅ.नीधी सूर्यवंशी चिकित्सा अधिकारी, परिक्षेत्र सहायक मदन पन्द्रे,आर के इनवाती ,झामसिगं बेलगोतरे ,नर्मदा प्रसाद भलावी, महेश कुमार उईके,सुखराम उईके,निरज चौरासे ,कन्हैयालाल धुर्वे,श्रीमति सारीका चौरासे,पवन सहरिया,अमित धुर्वे,इमरान कुरैशी,नफीस खान, एवं विद्यालयों के शिक्षक / शिक्षिकाएँ एवं वन परिक्षेत्र खमारपानी कुुभंपानी जमतरा के समस्त स्टॉफ की उपस्थिति रही।