कटनी (23 जनवरी) – मंगलवार को कलेक्ट्रेट सभाकक्ष में जनसुनवाई कार्यक्रम का आयोजन किया गया। जिसमें जिला पंचायत के सीईओ शिशिर गेमावत ने दूर.दराज से आए आवेदकों के आवेदनों और उनकी समस्याओं को अत्यंत संवेदनशीलता के साथ सुना और तत्परता पूरक यथोचित निराकरण और कार्रवाई हेतु संबंधित अधिकारियों को निर्देश दिए। जनसुनवाई में अपर कलेक्टर साधना परस्ते संयुक्त कलेक्टर संस्कृति शर्मा और प्रमोद चतुर्वेदी ने भी आवेदकों के आवेदनों पर सुनवाई की और संबंधित विभागों को कार्रवाई के निर्देश दिए। जनसुनवाई के दौरान 90 आवेदकों ने विभिन्न विभागों से संबंधित आवेदन दिए। जनसुनवाई के दौरान तत्काल निराकरण हो सकने वाली शिकायतों का मौके पर ही निराकरण कराया जाकर शेष शिकायतों को विभागीय अधिकारियों की ओर निर्धारित समय.सीमा में आवेदन पर कार्यवाही करने के निर्देश दिए गए।
जनसुनवाई में ग्राम पंचायत इमलिया निवासी भोलाराम गोरेलाल एवं अन्य आवेदकों द्वारा आवेदन प्रस्तुत कर ग्राम पंचायत इमलिया के प्राथमिक शाला एवं माध्यमिक शाला के प्रभारियों द्वारा की जा रही अनियमितताओं संबंधी जानकारी प्रदान किये जाने पर जिला पंचायत के सीईओ श्री गेमावत द्वारा सुनवाई करते हुए जिला शिक्षा अधिकारी को आवेदन पर जांच कर प्रतिवेदन प्रस्तुत करने के निर्देश दिए गए।
ग्राम रैपुरा तहसील बहोरीबंद निवासी रामकिशन पटेल द्वारा आवेदन प्रस्तुत कर अवगत कराया कि उसके द्वारा ग्राम रैपुरा के ट्रांसफार्मर से स्थाई विद्युत कनेक्शन लिया गया है। किंतु वर्तमान में उक्त ट्रांसफार्मर को रतनपुर में शिफ्ट किये जाने से विद्युत कनेक्शन हेतु सर्विस लाईन की समस्या का सामना कर पड रहा है तथा फसल भी नष्ट हो रही है। सीईओ श्री गेमावत द्वारा आवेदन पर सुनवाई करते हुए उर्जा विभाग के सब इंजीनियर को प्रकरण की जांच कर आवश्यक कार्यवाही करनें हेतु निर्देशित किया गया।
जनसुनवाई के दौरान ग्राम चाका निवासी सुमन बर्मन पति श्री राकेश बर्मन के गरीबी रेखा सर्वे सूची में नाम काटने के कारण लाड़ली लक्ष्मी योजना एवं अन्य योजनाओं का लाभ न मिलने संबधी आवेदन पर सुनवाई की जाकर आवेदन का परीक्षण कर शिकायत का निराकरण करानें के निर्देश तहसीलदार चाका को दिए गए।
जनसुनवाई के दौरान लाल बहादुर शास्त्री वार्ड निवासी संगीता सौंधिया द्वारा शासन की योजनाओं का लाभ दिलानेंए तहसील बड़वारा निवासी राजकुमारी चौधरी द्वारा स्वामित्व योजना के तहत शासकीय भूमि का पट्टा दिलानें सहित अन्य आवेदनों पर सुनवाई की जाकर संबंधित विभागीय अधिकारियों को आवेदन पर समय.सीमा में कार्यवाही करने हेतु निर्देशित किया गया। इस दौरान जिला स्तरीय विभागीय अधिकारियों की मौजूदगी रही।