विजयराघवगढ़ विधायक संजय सत्येंद्र पाठक प्रधानमंत्री नरेन्द्र मोदी की सेवा भाव देख मोदी के कायल है। विधायक संजय पाठक हमेशा देव दूत की उपाधि मोदी को देते आए है
मोदी के कार्यो की प्रशंशा करते हुए आज उन्होंने अपनी विधानसभा छेत्र मे खुद कमल का फूल दीवार पर बनाया और मोदी की योजनाओं का वर्णन करते हुए जयकारे लगवाए।
पिपरा से सुरेश सेन की खास रिपोर्ट