रिपोर्टर भुवनेश्वर और
कलेक्टर ने की जनमन अभियान की समीक्षा
कलेक्टर डॉ. सलोनी सिडाना ने प्रधानमंत्री जनजाति आदिवासी न्याय महाभियान की विस्तृत समीक्षा की। उन्हांेने निर्देशित किया कि संबंधित अधिकारी परिवारवार समीक्षा करें तथा शेष बचे हितग्राहियों को आधार कार्ड, जाति प्रमाण पत्र, आयुष्मान पंजीयन, किसान सम्मान निधि, वनाधिकार पट्टा, पात्रता पर्ची एवं किसान क्रेडिट कार्ड आदि से जल्द लाभान्वित करें। आधार कार्ड की प्रगति की समीक्षा करते हुए उन्होंने मवई, घुघरी, मोहगांव तथा बिछिया में शिविर लगाकर लक्ष्य पूर्ण करने के निर्देश दिए। बैठक में सीईओ जिला पंचायत श्रेयांश कूमट, अपर कलेक्टर राजेन्द्र कुमार सिंह सहित संबंधित अधिकारी उपस्थित रहे।
कलेक्टर ने कहा कि शतप्रतिशत बैगाओं के आधार कार्ड सुनिश्चित करने के लिए आवश्यकतानुसार मोबीलाईजेशन की योजना बनाकर कार्य करें। इसी प्रकार जिन हितग्राहियों को आवास के लिए पहली किस्त की राशि प्राप्त हो चुकी है, उनमें एक सप्ताह में कार्य प्रारंभ कराएं। संबंधित उपयंत्री हितग्राहियों को मार्गदर्शन तथा सहयोग प्रदान करें। डॉ. सिडाना ने किसान क्रेडिट कार्ड में पशु विभाग द्वारा किए गए कार्यों की सराहना की। कलेक्टर ने निर्देशित किया कि वनाधिकार पट्टा वितरण की कार्यवाही पूर्ण करें। स्वास्थ्य विभाग की समीक्षा के दौरान उन्होंने बैगाओं के सिकलसेल एनीमिया की जांच के संबंध में आवश्यक निर्देश दिए।
कलेक्टर ने कहा कि सभी अधिकारी सीएम हेल्पलाईन प्रकरणों पर फोकस करें। राजस्व महाभियान के तहत गंभीरतापूर्वक प्रकरणों का निराकरण कराएं। इस संबंध में पटवारियों को प्रशिक्षित करें। बैठक में कलेक्टर ने मतदाता सूची के संक्षिप्त पुनरीक्षण के संबंध में भी जानकारी लेते हुए आवश्यक निर्देश दिए।
Jansampark Madhya Pradesh
Department of Tribal Welfare, Madhya Pradesh
PMO India
#PMJANMAN
#PMJanManYojana
#EmpoweringTribalsTransformingIndia