कटनी – अतिरिक्त क्षेत्रीय परिवहन अधिकारी श्री विमलेश गुप्ता ने बताया कि एम- परिवहन एप सरकार द्वारा लांच किया गया एक एप है। जिसके माध्यम से वाहन के समस्त प्रकार के जरूरी दस्तावेजों एवं परिवहन की अन्य सेवाओं के संबंध में सूचनायें प्राप्त की जा सकती है। एम- परिवहन एप मोबाइल एप का लाभ नागरिक उठा सकते है, इस एप को गूगल प्ले स्टोर से इंस्टाल कर सकते है, यह एप एंड्राइड फोन पर आधारित एप है। एप की मदद से वाहन के समस्त दस्तावेज (जैसे की फिटनेस, बीमा, परमिट, वाहन का कर, प्रदूषण) की वैधता की जानकारी देख सकते है।
*प्रक्रिया*
एप डाउनलोड करने हेतु सबसे पहले अपने एंड्राइड फोन में गूगल प्ले स्टोर में जायें और नेक्स्ट जनरेशन एम- परिवहन एप सर्च करने पर इस एप को इंस्टाल करें एवं इसमें अपने मोबाइल को रजिस्टर्ड करना होगा तत्पश्चात मोबाइल एप पर ओ.टी.पी जारी होगा। जिसे इस एप पर डाल कर एप चालू सकते है। इसके माध्यम से आप वर्चुअल आर.सी. और वर्चुअल डीएल डैशबोर्ड में एड कर सकते है।
एप के माध्यम से वाहन का वाहन नंबर डालकर सर्च करने पर यात्री बस, मालयानों आदि के दस्तावेजों की वैधता की जाँच की जा सकती है। यदि वाहन का कोई दस्तावेज वैध नहीं है, तो कार्यालय कलेक्टर कटनी के कंट्रोल रूम नंबर 07622-220071 एवं 07622-220072 व परिवहन कार्यालय के फोन नंबर 9098575006 पर सूचित किया जा सकता है।
Jansampark Madhya Pradesh