कटनी – अपर कलेक्टर साधना परस्ते ने धान उपार्जन समितियों और उपार्जन केन्द्रों में संग्रहित अमानक धान के परीक्षण हेतु जिले की 6 तहसीलों के लिए 20 अधिकारियों का जांच दल गठित किया हे।
अपर कलेक्टर द्वारा जारी आदेश में उल्लेखित किया गया है कि खरीफ विपणन वर्ष 2023-24 में विकासखण्ड बहोरीबंद, ढीमरखेड़ा, रीठी एवं बड़वारा में उपार्जित स्कंध का भंडारण रामाकृष्णा वेयर हाउस, मॉ ईश्वरा वेयर हाउस, पूजा वेयर हाउस, श्री नाथ वेयर हाउस कैलवारा, गोविंद वेयर हाउस एवं ओम वेयर हाउस में भंडारित धान अमानक स्तर की पाये जाने के कारण अस्वीकृत कर उपार्जन केन्द्र को वापिस की गई है।
अपर कलेक्टर द्वारा जारी आदेश में तहसील बहोरीबंद एवं स्लीमनाबाद के लिए नायब तहसीलदार बांकल आदित्य प्रसाद द्विवेदी, नायब तहसीलदार स्लीमनाबाद राजकुमार नामदेव, सहकारिता निरीक्षक एस.के.जैन, कनिष्ठ आपूर्ति अधिकारी पियूष शुक्ला और गुणवत्ता निरीक्षक सर्वेयर कमलेश मिश्रा को जांच दल में शामिल किया गया है। इसी प्रकार ढीमरखेड़ा तहसील के लिए नायब तहसीलदार उमरियापान आशीष चतुर्वेदी, नायब तहसीलदार सिलौंडी दिनेश असाटी, सहकारिता निरीक्षक एच.एन. प्रजापति, कनिष्ठ आपूर्ति अधिकारी ब्रजेश कुमार जाटव, गुणवत्ता निरीक्षक महेश यादव को जांच दल में सम्मिलित किया गया है।
इसके अलावा रीठी तहसील के लिए गठित जांच दल में नायब तहसीलदार खगेश भलावी, सहायक आपूर्ति अधिकारी संज्जन सिंह परिहार, सहकारिता निरीक्षक एस.के.जैन और गुणवत्ता निरीक्षक अंशुमन तिवारी शामिल है। इसके अलावा विजयराघवगढ़ एवं बरही तहसील के लिए गठित जांच दल में नायब तहसीलदार प्रसन्न कुमार वर्मा नायब तहसीलदार मनोज यादव, कनिष्ठ आपूर्ति अधिकारी रविन्द्र कुमार पटेल व यज्ञदत्त त्रिपाठी तथा सहकारिता निरीक्षक बेबी नेना मेहरा एवं गुणवत्ता निरीक्षण शिवम मिश्रा शामिल है।
अपर कलेक्टर श्रीमती परस्ते ने जांच दल में शामिल सभी शासकीय कर्मियों को निर्देशित किया है कि वेयर हाउसों से अस्वीकृत की गई धान की गुणवत्ता का परीक्षण कर अमानक धान उपार्जन और भंडारण हेतु दोषी अधिकारी और कर्मचारी का नाम प्रस्तावित करते हुए जांच प्रतिवेदन अविलंब प्रस्तुत करना सुनिश्चित करें।
Jansampark Madhya Pradesh