समाजसेवी मंजूषा गौतम की अनूठी मिसाल
मंगलवार की रात्रि को पवन सोनी नामक व्यक्ति को अचानक हार्ट अटैक आने से जिला चिकित्सालय कटनी में भर्ती कराया गया जहां पर उपचार के दौरान उनकी मृत्यु हो हुई। अचानक एक परिवार पर दुखों का पहाड़ टूट पड़ा। मुस्कान ड्रीम फाऊंडेशन की संस्थापक अधिवक्ता समाजसेवी मंजूषा गौतम ने जानकारी देते हुए बताया । जिस समय यह दुखद हादसा हुआ उस समय मुस्कान ड्रीम फाउंडेशन के उपाध्यक्ष पंडित अभय गौतम जी वहां पर थे और उन्होंने ही फोन करके समाज सेवी अधिवक्ता मंजूषा गौतम को पूरी घटना की जानकारी दी और बताया कि उस परिवार की आर्थिक स्थिति बहुत ही खराब है और अंतिम संस्कार एवं क्रिया कर्म के लिए भी उनके पास पैसे नहीं है। यहां तक की इलाहाबाद ले जाने के लिए उसे परिवार के पास पैसे नहीं थे जैसे ही मंजूषा गौतम को जानकारी लगी उसी समय संस्था के सभी लोगों ने मिलकर इलाहाबाद एंबुलेंस से ले जाने के लिए एवं अंतिम संस्कार करवाने के लिए सहयोग राशि प्रदान की । समाजसेवी मंजूषा गौतम जरूरतमंद असहाय एवं बेसहारा लोगों के लिए हमेशा हर समय हर घड़ी हर संभव मदद करने के लिए खड़ी रहती हैं समाज सेवा की जीती जागती मिसाल है मंजूसा गौतम जो की निस्वार्थ भाव एवं सच्ची लगन से मानव सेवा जन सेवा कई वर्षों से करती चली आ रही है उन्होंने अपने सहयोगी जनों को हमेशा से धन्यवाद दिया है कि इस नेक कार्य में हमेशा उन्हें पूरा सहयोग प्रदान करते हैं। मंजूसा गौतम ने कहा कि भगवान पूरे परिवार को इस की दुख की घड़ी में सबंल प्रदान करें।
ओम शांति ओम शांति