कटनी (16 जनवरी) – कलेक्टर अवि प्रसाद द्वारा नागरिकों की समस्याओं के निराकरण के अनवरत प्रयास किये जा रहे है। इसी क्रम में मंगलवार को आयोजित जनसुनवाई स्थानीय समाधान कार्यक्रम के दौरान रंेण्डमली तौर पर 100 शिकायतों का चयन किया गया। जिसमें 54 शिकायतें संतुष्टि से बंद, तथा 46 शिकायतें लंबित पाये जाने पर लंबित शिकायतों का अंतिम चयन कर शिकायतकर्ता एवं विभागीय अधिकारी की उपस्थिति में समीक्षा की गई।
बंटवारा एवं सीमांकन के प्रकरणों पर शीध्र करें कार्यवाही
कलेक्टर अवि प्रसाद द्वारा तहसील विजयराघवगढ़ निवासी गुलाम हुसैन की राजस्व विभाग अंतर्गत बंटवारा संबंधी लंबित शिकायत में सुनवाई की जाकर 07 दिवस में नियमानुसार बंटवारा की कार्यवाही कराये जाने के निर्देश तहसीलदार विजयराघवगढ को दिये गये। स्थानीय समाधान के दौरान राजस्व विभाग के एक अन्य प्रकरण में विजयराघवगढ़ निवासी शिवकुमार पाण्डेय के सीमांकन संबंधी लंबित शिकायत आवेदक के जमीन का सीमांकन आज पूर्ण कर दिया गया। जबकि तहसील बरही के आवेदक बद्री प्रसाद के सीमांकन की लंबित शिकायत में कलेक्टर श्री प्रसाद द्वारा सुनवाई उपरांत सीमांकन की कार्यवाही 07 दिवस में पूर्ण कराये जाने के निर्देश तहसीलदार बरही को दिये गये।
उर्जा विभाग अंतर्गत खलवारा बाजार कैमोर निवासी काशी राम की लंबित शिकायत में कलेक्टर अवि प्रसाद द्वारा सुनवाई की जाकर आवेदक से पोल राशि जमा कराया जाकर नियमानुसार स्थायी कृषि कनेक्शन प्रदाय किये जाने के निर्देश कनिष्ठ अभियंता खलवारा बाजार कैमोर को दिये गये।
अनुग्रह सहायता राशि हेतु ईपीओ जारी करने के निर्देश
सथानीय समाधान कार्यक्रम के दौरान विजयराघवगढ़ निवासी मनोज बर्मन के अनुग्रह सहायता राशि न मिलने के आवेदक से सुनवाई उपरांत शीघ्र ईपीओ जारी कर भुगतान कराये जाने के निर्देश श्रमपदाधिकारी कटनी को दिये गये। जिला अस्पताल अंतर्गत पवन की लंबित शिकायत में पोर्टल पर गलत दर्ज की गई जानकारी में सुधार कराये जाने के निर्देश श्रमपदाधिकारी कटनी को दिये गये। वहीं कलेक्टर श्री प्रसाद द्वारा ब्लॉक कटनी अंतर्गत रत्नेश यादव की लंबित शिकायत में सुनवाई उपरांात प्रसूति सहायता राशि का भुगतान न होने के संबंध में शासन को लेख किये जाने के निर्देश सी0एम0एच0ओ को दिये गये