कटनी (16 जनवरी) – कलेक्ट्रेट में मंगलवार को जनसुनवाई कार्यक्रम का आयोजन किया गया। जिसमें जिला पंचायत के सीईओ शिशिर गेमावत, संयुक्त कलेक्टर संस्कृति शर्मा ने आवेदकों के आवेदनों पर सुनवाई की और संबंधित विभागों को कार्रवाई के निर्देश दिए। जनसुनवाई के दौरान 117 आवेदकों ने विभिन्न विभागों से संबंधित आवेदन दिए।
जनसुनवाई में झडिलाल महतो द्वारा आवेदन प्रस्तुत कर अवगत कराया गया कि वह उबरा सोसायटी में बोरी सिलाई का कार्य करता था जिसका मेहनताना लगभग 1 लाख 60 हजार रूपये प्रदाय नहीं किये जाने संबंधी आवेदन पर सुनवाई की जाकर ए.आर.सी.एस को प्रकरण पर नियमानुसार कार्यवाही करने के निर्देश दिए गए।
ईश्वरीपुरा वार्ड निवासी शीला रजक पति स्व किशोर रजक द्वारा अवगत कराया गया कि पूर्व मे उसे प्रधानमंत्री आवास योजना के तहत अमीरगंज पड़रवारा में भवन आवंटित हुआ था किंतु कार्यस्थल की दूरी की वजह से वह अब ो इन्द्रानगर में भवन का आबंटन प्रदाय किये जाने संबंधी आवेदन पर सुनवाई की जाकर नगर निगम के सहायक यंत्री सुनील सिंह को आवेदन पर नियमानुसार उचित कार्यवाही करने हेतु निर्देशित किया गया।
किरण गुप्ता दिनेश रजक एवं अन्य आवेदनकर्ता हाउसिंग बोर्ड ई डव्ल्यू एस द्वारा आवेदन के माध्यम से अवगत कराया गया कि उनके भवन में नये विद्युत मीटर लगने तथा तीन-तीन माह रीडिंग नही होनें एवं इक्ठठा बिल बिल आने के कारण क्षेत्र के लोग परेशान होने संबंधी समस्या पर सुनवाई की जाकर मध्यप्रदेश पूर्व क्षेत्र विद्युत वितरण कंपनी के एस.ई.को आवेदन पर उचित कार्यवाही करने के निर्देश दिए गए।
बहुविकलांग मनीषा को मिली आधार अपडेशन की सुविधा
जनसुनवाई में अपनी बहुविकलांग 23 वर्षीय बेटी मनीषा को लेकर पहुंचे माधवनगर कुम्हार मोहल्ला निवासी मूलचंद चक्रवर्ती ने बताया कि बेटी के बहुविकलांग होने के कारण उसके आधार अपडेशन में काफी परेशानियों का समना करना पड रहा है तथा मनीषा को शासकीय योजनाओं का लाभ भी नहीं मिल रहा रहा है जिस पर त्वरित कार्यवाही करते हुए ई-गवर्नेंस विभाग के माध्यम से मनीषा के आधार अपडेशन की कार्यवाही पूर्ण कराई जाकर पिता मूलचंद को पावती प्रदान की गई।
जनसुनवाई में पिपरौंघ निवासी विजय श्रीवास द्वारा कन्या विवाह हेतु सहायता राशि प्रदान किये जाने, ग्राम तेवरी निवासी आकांक्षा दुबे द्वारा संबल योजना के अंतर्गत प्रसव सहायता राशि का लाभ प्रदान करने, ग्राम बांसन निवासी भागवती पिता दुजिया द्वारा खेती हेतु कब्जे की जमीन का पट्टा प्रदान करने विषयक, ग्राम देवसरी इंदौर निवासी रामकली बाई चौधरी द्वारा प्रधानमंत्री अवास योजना की द्वितीय किस्त प्रदान करनें सहित अन्य आवेदनों पर सुनवाई की जाकर विभागीय अधिकारियों को आवेदनों पर नियमानुसार कार्यवाही करने के निर्देश दिए गए।
जनसुनवाई के दौरान नेहा जैन नजूल तहसीलदार, जिला शिक्षा अधिकारी पी.पी.सिंह, जिला श्रम अधिकारी के.बी.मिश्रा, नगर निगम उपयंत्री सुधीर मिश्रा सहित अन्य जिला अधिकारियों की मौजूदगी रही।