इंडेक्स डिपार्टमेंट ऑफ फिजियोथेरेपी एंड पैरामेडिकल साइंसेज एवं मालवांचल यूनिवर्सिटी के छात्रों ने मनाया मकर संक्रांति उत्सव
इंदौर।श्रद्धा एवं भक्ति का पर्व मकर संक्रांति हर्षोल्लास के साथ इंडेक्स कैम्पस,मालवांचल यूनिवर्सिटी में मनाया गया। साल के पहले त्यौहार लोहड़ी और मकर संक्रांति की धूम कॉलेज कैम्पस में भी देखने को मिली। इंडेक्स डिपार्टमेंट आफ फिजियोथेरेपी एंड पैरामेडिकल साइंसेज ,मालवांचल यूनिवर्सिटी के छात्रों द्वारा मकर संक्रांति पर छात्रों द्वारा पतंग उत्सव के साथ पारंपरिक खेलों का भी आयोजन किया। युवाओं को अपने सांस्कृतिक त्यौहारों से जोड़ने के लिए इंडेक्स समूह द्वारा विशेष कार्यक्रम आयोजित किए। इस दौरान पारंपरिक गीतों के साथ पतंगबाजी का दौर शुरू हुआ। इंडेक्स मैदान पर पतंगबाजी के साथ काटा वो काटा का शोर रहा। युवाओं के साथ-साथ शिक्षकों ने भी पतंग उड़ाने का लुत्फ उठाया। 15 जनवरी को मकर संक्रांति पर इंडेक्स मैदान पर विभिन्न प्रतियोगिताएं आयोजित की गई। युवाओं ने पारंपरिक खेल गिल्ली डंडे,नींबू रेस के साथ तिल गुड़ के बने पारंपरिक व्यंजनों का लुत्फ भी छात्रों ने लिया। इंडेक्स समूह के चेयरमैन सुरेशसिंह भदौरिया एवं वाइस चेयरमैन मयंकराज सिंह भदौरिया,मालवांचल यूनिवर्सिटी के कार्यवाहक कुलपति डॉ.संजीव नारंग ने सभी छात्रों को मकर संक्रांति पर्व की बधाई दी। इस अवसर पर विद्यार्थियों के साथ इंडेक्स समूह के एडिशनल डायरेक्टर आर सी यादव,प्राचार्या डॉ. रेशमा खुराना और शिक्षकों ने भी मकर संक्रांति के हर्ष का प्रतीक पतंगबाजी भी की।
भारतीय परंपरा और संस्कृति में एकता के सूत्र निहित
इंडेक्स डिपार्टमेंट ऑफ फिजियोथेरेपी एंड पैरामेडिकल साइंसेज की प्राचार्या डॅा.रेशमा खुराना ने बताया कि मकर संक्रांति भगवान सूर्य के दक्षिणायन से उत्तरायण होने का शुभ दिन है। पूरे हिंदुस्तान में यह पर्व मकर संक्रांति, पोंगल, और लोहड़ी आदि के नाम से मनाया जाता है। हमारी भारतीय परंपरा और संस्कृति में एकता के सूत्र निहित है। भारतीय संस्कृति ऐसे कई पारंपरिक अवसरों एवं त्यौहारों से समृद्ध है, जिनके माध्यम से एकता और अखंडता का संदेश प्रवाहित होता है।इस अवसर पर इंडेक्स समूह संस्थान के छात्रों के लिए मकर संक्रांति के व्यंजनों तिल गुड़,गजक का स्वल्पाहार कार्यक्रम भी आयोजित किया गया जिसमें संस्थान के शिक्षक, अधिकारी, कर्मचारी सम्मिलित हुए।