रिपोर्टर सीमा कैथवास
नर्मदापुरम। सर्वेक्षण 2023 के परिणाम घोषित हो चुके हैं जिसमें नगर पालिका परिषद नर्मदापरम द्वारा अपनी स्थिति मजबूत की है। नगर पालिका परिषद नर्मदापुरम द्वारा स्वच्छ सर्वेक्षण 2022 में नेशनल रैंकिंग 382 नगर में महानगर सहित 90 थी एवं महानगर हटाकर 68 रैंक प्राप्त की थी स्टेट रैंकिंग में 28 शहर में से 23 स्थान प्राप्त किया था । स्वच्छ सर्वेक्षण 2023 अंतर्गत 1 लाख से ऊपर वाले सभी 446 शहर महानगर सहित शामिल किए हैं जिसमें नगर पालिका नर्मदापुरम का 72 स्थान प्राप्त हुआ एवं स्टेट रैंकिंग में 32 में से 23 व स्थान प्राप्त हुआ नगर पालिका परिषद नर्मदापुरम की 2023 की उपलब्धि शहर को खुले में शौच मुक्त हेतु ओडीएफ प्लस प्लस रिसर्टिफिकेशन एवम 1 स्टार का प्रमाण पत्र प्राप्त हुआ।
स्वच्छ सर्वेक्षण 2022 –
382शहर/90 रैंकिंग थी
स्वच्छ सर्वेक्षण 2023
446शहर/72 रैंकिंग प्राप्त हुई।