50 हजार लागत की 450 किलोग्राम महुआ लाहन एवं 35 लीटर हाथ भट्टी मदिरा जप्त
कटनी – कलेक्टर श्री अवि प्रसाद के निर्देशन में एवं जिला आबकारी अधिकारी श्री आर.के. बघेल के मार्गदर्शन में गत दिवस मदिरा के अवैध निर्माण, संग्रहण, परिवहन एवं विक्रय पर नियंत्रण करने के लिए आबकारी वृत्त कटनी क्रमांक 03 में दबिश दी गई।
आबकारी अधिकारी श्री बघेल ने जानकारी देते हुए बताया कि आबकारी वृत्त कटनी क्रमांक 03 के कटंगी कलां, कटगी खुर्द, झलवारा, देवरी हटाई, सलैया, टेडी, बिचपुरा, में मदिरा का अवैध रुप से निर्माण संग्रहण एवं विक्रय कर रहे लोगों के विरुद्ध आबकारी की टीम बी द्वारा की गई दबिश के दौरान कुल जप्ती 450 किलोग्राम महुआ लाहन एवं 35 लीटर हाथ भट्टी मदिरा जप्त कर कुल 06 न्यायालयीन प्रकरण मध्यप्रदेश आबकारी अधिनियम के तहत पंजीबद्ध किये गये। मौके पर महुआ लाहन का सैंपल लिया जाकर नष्ट किया गया। कार्यवाही के दौरान जप्त किये गये लाहन एवं मदिरा की अनुमानित राशि लगभग 50 हजार रूपये है।
उक्त कार्यवाही के दौरान आबकारी उपनिरीक्षक श्री अभिषेक सिंह बघेल, सुश्री मोना दुबे, श्री केशव प्रसाद उईके, आबकारी आरक्षक श्री शिवमूरत नामदेव, श्री राजेश गौटिया, श्री चन्द्रप्रकास त्रिपाठी, कु प्रियका बोरकर, का विशेष योगदान रहा। इस प्रकार की कार्यवाही लगातार जारी रहेगी।
Jansampark Madhya Pradesh