कटनी – शासन निर्देशानुसार जिला पंचायत कटनी के मुख्य कार्यपालन अधिकारी श्री शिशिर की गेमावत के मार्गदर्शन में गुरूवार को जनपद पंचायत कटनी में प्रधानमंत्री विश्वकर्मा योजना अंतर्गत पंचायत के सरपंच सचिवों को प्रशिक्षित किया गया।
परंपरागत व्यवसाय में लगे कारीगरों एवं शिल्पकार जैसे बढई, लोहार, नाव निर्माता, कवच बनाने वाले, हथोड़ा एवं टूल किट निर्माता, ताला बनाने वाले, मूर्तिकार,पत्थर तोड़ने वाले, मोची, नाई, सोनार, राज मिस्त्री, माली धोबी, दर्जी तथा मछली पकड़ने का जाल बनाने वाले ऐसे 18 व्यवसाय में लगे कारीगरों के व्यवसाय में उनकी क्षमता एवं उत्पादकता बढ़ाने के उद्देश्य से केंद्र शासन के द्वारा प्रधानमंत्री विश्वकर्मा योजना लागू की गई है। जिसके तहत उपरोक्त व्यवसाय में लगे हुए व्यवसाईयों को शासन के द्वारा व्यावसायिक प्रशिक्षण, टूल किट एवं 2 लाख तक के ऋण की उपलब्धता कराए जाने ऑनलाइन आवेदन आमंत्रित किये जा रहे हैं।
ग्रामीण क्षेत्रों में इस व्यवसाय में जुड़े हुए व्यवसाईयों के आवेदन ग्राम पंचायत स्तर में सरपंच की लॉगिन से स्वीकृत किए जाएंगे इसके बाद वरिष्ठ कार्यालय की स्वीकृति उपरांत संबंधित व्यवसायियों को शासन से निर्धारित लाभ दिया जा सकेगा। प्रशिक्षण के दौरान उपस्थित प्रतिभागियों को चाय नाश्ता भोजन के साथ ही आवश्यक प्रशिक्षण सामाग्री प्रदाय करते हुए इस योजना का ग्रामीण क्षेत्रों में प्रचार-प्रसार कर लाभ दिलाने के लिए प्रेरित किया गया। प्रशिक्षण के दौरान ही प्रशिक्षणार्थियों को राष्ट्रीय पंचायत पुरस्कार से संबंधित सतत विकास लक्ष्य के 9 विषयों पर भी विस्तृत चर्चा करते हुए सरपंचों को अपनी पंचायत प्रदेश एवं राष्ट्रीय स्तर पर पुरस्कृत करने के लिए प्रदीप सिंह मुख्य कार्यपालन अधिकारी जनपद पंचायत कटनी के द्वारा जानकारी दी गई। प्रशिक्षण मास्टर ट्रेनर जग्गी पटेल विकासखंड समन्वयक,सपन चतुर्वेदी के द्वारा महात्मा गांधी राज्य ग्रामीण विकास संस्थान जबलपुर के सहयोग से दिया गया। उपस्थित सरपंचों के द्वारा विभिन्न मुद्दों पर मुख्य कार्य पालन अधिकारी जनपद पंचायत कटनी से चर्चा कर उनके निराकरण हेतु कहा गया जिस पर सीईओ जनपद कटनी के द्वारा हर मुद्दों पर सहयोग का आश्वासन दिया जाकर प्रशिक्षण में उपस्थित प्रतिभागियों का आभार व्यक्त किया गया।
Jansampark Madhya Pradesh