कटनी – टीबी मुक्त भारत अभियान के अन्तर्गत जिले में 01 फरवरी से 15 मार्च 2024 तक व्यस्क बीसीजी वैक्सीनेशन अभियान संचालित होगा। अभियान के अन्तर्गत बीसीजी का टीका 18 वर्ष या उससे अधिक उम्र के लोग, जिन लोगों को पिछले पांच वर्षों में एक बार भी टीबी हुई हो, 60 वर्ष और उससे अधिक के बुजुर्ग, धूम्रपान करने वाले लोग, पिछले तीन साल के टीबी रोगियों के संपर्क में आने वाले लोगों का टीकाकरण किया जाएगा। टीकाकरण स्वेच्छा के आधार पर ही होगा। अभियान के सफल संचालन को लेकर कलेक्टर श्री प्रसाद ने बुधवार को जिला टॉस्क फोर्स की कलेक्ट्रेट सभाकक्ष में बैठक लेकर अधिकारियों को आवश्यक दिशा-निर्देश दिए।
कलेक्टर ने कहा कि टीबी हारेगा ओर देश जीतेगा की तर्ज पर जिले को टीबी मुक्त बनाने के उद्देश्य के साथ ही स्वास्थ्य विभाग का मैदानी अमला कार्य करते हुए वयस्क बीसीजी वैक्सीनेशन अभियान का सफल बनाएं। जिन लोगों को पिछले 05 वर्षा में टीबी हुई है उनको और उनके सम्पर्क में आने वाले व्यक्तियों, बीड़ी, तम्बाकू का सेवन करने वाले व्यक्तियों को पूर्व से चिन्हित कर उनका वैक्सीनेशन किया जाए।
Jansampark Madhya Pradesh