उमरियापान:- अँधेली बाग खेल मैदान में आयोजित संतोष ट्रॉफी क्रिकेट प्रतियोगिता में रविवार को खेले गए मैच में विंध्य को हराकर जबलपुर की टीम फाइनल में पहुँच गई। जबलपुर ने सात रनों से इस मैच को जीता। सोमवार को दूसरा सेमीफाइनल मैच नागौद और नागपुर के बीच खेला जाएगा।
रविवार को बाबा बर्फानी विन्ध्य और डब्ल्यूसीआर जबलपुर के बीच पहला सेमीफाइनल मैच खेला गया।विंध्य टीम ने टॉस जीता और पहले गेंदबाजी किया। जबलपुर की टीम ने बल्लेबाजी करते हुए 20 ओवरों में 9 विकेट खोकर 147 रनों का स्कोर खड़ा किया।बल्लेबाज अरबाज ने 58 रन, दिव्यांश ने 30 रन और ब्रजेश ने 24 रन बनाए।विंध्य के गेंदबाजों में करन ने तीन विकेट, जितेंद्र और आशीष ने दो -दो विकेट जबकि राम और हर्ष ने एक -एक विकेट लिया।लक्ष्य का पीछा करने उतरी विंध्य टीम के खिलाड़ियों ने 20 ओवरों में आठ विकेट गवाकर 140 रन ही नहीं बना सके। जबलपुर ने सात रनों से इस मैच को जीत लिया है। बल्लेबाज हर्ष ने सर्वाधिक 52 रन बनाए।जबलपुर के गेंदबाज शोएब और कमल ने दो-दो विकेट,अरबाज, दिव्यांश और हर्षवर्धन ने एक एक विकेट लिया।जबलपुर के खिलाड़ी अरबाज को मैन ऑफ द मैच से पुरूस्कृत किया गया।इस मौके पर विजय दुबे, राजेश ब्यौहार,राजेश चौरसिया, जयप्रकाश चौरसिया,तातू चौरसिया,आशीष चौरसिया,शैलेन्द्र पौराणिक,सिद्धार्थ दीक्षित,कमलेश चौरसिया,प्रीतम साहू,टीटी चौरसिया,अंकित झारिया, संतू चौरसिया,पप्पू चौरसिया,अखिलेश सोनी,लकी, हनी ,गोल्डी चौरसिया सहित बड़ी संख्या में खेल प्रेमियों की उपस्थिति रही।
रिपोर्टर राजेंद्र चौरसिया ढीमरखेड़ा कटनी