तामिया- जनपद पंचायत की ग्राम पंचायत धार्मिक गर्म कुंड अनहोनी में लगने वाले मकर संक्रांति 15जनवरी क़ो लगने वाले मेले का ठेका जनपद पंचायत द्वारा दिया जाता है । शनिवार को जनपद सभागार में नीलामी बैठक रखी गई जिसमें 13 ठेकेदारों ने अमानत राशि जमा की थी चार ठेकेदार के द्वारा लेट राशि जमा होने पर आपत्ति दर्ज हुई जिसमें से नौ बोलीदारों ने बोली लगाई प्राप्त जानकारी के अनुसार सरकारी बोली की राशि 2लाख 66 हजार रुपए थी जनपद क्षेत्र निवासी ने अंततः ग्राम खुनिया के लेखराम पटेल ने चार लाख इकतालिस हजार मे अंतिम बोली लगाई 25%की राशि जमा कराकर ठेकेदारों को नियम अनुसार जनपद के द्वारा रुपए अंकित सहित मोटरसाइकिल ट्रक जीप और दुकानदारों के लिए रसीद की गड्डी दी जाएगी, पार्किंग की व्यवस्था ठेकेदार के द्वारा की जावेगी वही ब्लैकलिस्टेड ठेकेदार को बोली नहीं लगने दी गई जनपद सभागार में उपस्थित जनपद अध्यक्ष श्रीमती तुलसा परतेती उपाध्यक्ष सुधीर यहके जनपद सदस्य देवीराम पटेल हरिश उइके देवी पटेल सरपंच जितेंद्र शाह अनहोनी भाजपा मंडल अध्यक्ष सुनील मर्सकोले सीईओ संतोष मांडलिक कैलाश गोहिया राजू सूर्यवंशी असलम खान मथुरा डेहरिया पुलिस विभाग से अयूब खान मौजूद रहे |
*संवाददाता शुभम सहारे छिंदवाड़ा*