मध्य प्रदेश की राजधानी भोपाल में NGO के हॉस्टल (चिल्ड्रन होम) से बच्चों के गायब होने का मामला सामने आया है। तारा सेवनिया में बिना अनुमति के संचालित हो रहे चिल्ड्रन होम से 26 बच्चियां गायब हो गईं। मामला सामने आने के बाद परवलिया पुलिस ने FIR दर्ज कर ली है। वहीं, राष्ट्रीय बाल आयोग ने संज्ञान लिया है। बताया जा रहा है कि इसमें 68 बच्चियों के रहने की एंट्री है, लेकिन यहां मात्र 41 बच्चियां मिलीं। मामले की जांच की जा रही है।