भोपाल और नागपुर के बीच आज खेला जाएगा मैच,उमरियापान के अँधेलीबाग खेल मैदान में चल रही लैदर बॉल क्रिकेट प्रतियोगिता
उमरियापान:- अँधेली बाग खेल मैदान में खेली जा रही लैदर बॉल संतोष ट्रॉफी क्रिकेट प्रतियोगिता में गुरुवार को खेले गए मैच में उमरियापान को हराकर बनारस की टीम क्वार्टरफाइनल में पहुँच गई। गुरुवार को वायसीसी उमरियापान और बीएचयू बनारस के बीच सातवां लीग मैच खेला गया। उमरियापान टीम ने टॉस जीता और पहले बल्लेबाजी किया। 20 ओवरों में 6 विकेट खोकर 152 रनों का स्कोर खड़ा किया।बल्लेबाज शैवाल ने 6 चौके और 7 छक्कों के साथ 82 रन,अनुराग ने 21रन और रितिक ने 16 रन बनाए।बनारस के गेंदबाजों में अनुराग और राहुल ने दो-दो जबकि नितिश ने एक विकेट लिया।लक्ष्य का पीछा करने उतरी बनारस की टीम ने 15 ओवरों में ही 6 विकेट गवाकर 4 विकेट से इस मैच को जीत लिया।बल्लेबाज सत्यम ने 68 और निखिल ने 32 रन बनाए।उमरियापान के गेंदबाज शहजाद और पंकज ने दो-दो विकेट जबकि सोनू और प्रहलाद ने एक-एक विकेट लिया।शुक्रवार को आठवां लीग मैच वीटीसीए नागपुर और भोपाल के बीच खेला जाएगा।बनारस के खिलाड़ी सत्यम को मैन ऑफ द मैच से पुरूस्कृत किया गया।अम्पायरिंग शहीद अहमद और राजन पाण्डेय ने किया,जबकि स्कोरिंग संदीप चौरसिया,प्रिंस अरोरा ने की।इस मौके पर पत्रकार राजेंद्र चौरसिया,अंकित झारिया,चंद्रेश चौरसिया,सतीश चौरसिया,रजनीकांत झारिया,के के चौरसिया,प्रदीप चौरसिया, सोमनाथ चौरसिया, मोहन चौरसिया,मदन चौरसिया,जगन्नाथ मांझी, जयप्रकाश चौरसिया,आशीष चौरसिया,हेमंत शामल,सुशील पटेल, मुन्ना पटेल, कमलेश चौरसिया,संतू चौरसिया,पप्पू चौरसिया,लकी चौरसिया,नीतेश चौरसिया सहित बड़ी संख्या में खेल प्रेमियों की उपस्थिति रही।
रिपोर्टर राजेंद्र चौरसिया ढीमरखेड़ा कटनी