कटनी। सड़क हादसे के दौरान बाइक सवारों की अक्सर मौत की खबरें सामने आती हैं। ज्यादातर मामलों में यह बात सामने आती है कि बाइक सवार ने हेलमेट नहीं लगा रखी थी जिसके कारण उसकी मौत हो गई। सड़क हादसों में बिना हेलमेट चलने वाले बाइक सवारों की मौत को देखते हुए उच्च न्यायालय एवं पुलिस मुख्यालय द्वारा हेलमेट की अनिवार्यता के लिए जागरूकता लाने के निर्देश दिए गए हैं। इसी तारतम्य में आज यातायात थाना प्रभारी राहुल पांडे ने शहर में मौजूद विभिन्न दोपहिया वाहनों के शोरूम में पहुंच कर शोरूम संचालकों एवं ग्राहकों को हेलमेट के महत्व के बारे में समझाइश दी।
उच्च गुणवत्ता के हेलमेट के साथ दें वाहन
यातायात थाना प्रभारी राहुल पांडे ने शोरूम का निरीक्षण करते हुए वहां मौजूद शोरूम संचालकों एवं ग्राहकों से बातचीत करते हुए हेलमेट बिना होने वाले हादसों की जानकारी देते हुए कहा की वाहनों का विक्रय करते समय प्रत्येक वाहन चालक को उच्च गुणवत्ता की हेलमेट प्रदान की जाए। बगैर हेलमेट किसी भी सूरत में वाहन चालकों को वाहन प्रदान न किए जाएं।
सतर्कता से बच सकती है जान
उन्होंने मौजूद लोगों से बातचीत करते हुए कहा की सड़क पर चलते समय वाहन चालकों को हेलमेट अनिवार्य रूप से लगाने चाहिए। वाहन चालकों की सतर्कता से उनकी जान सदैव सुरक्षित रह सकती है। जरा सी लापरवाही के कारण पूरे परिवार को एक गहरे दुख से गुजरना पड़ सकता है।