रिपोर्टर सीमा कैथवास
नर्मदापुरम। मीना समाज नर्मदापुरम जिले के पदाधिकारियों,कार्यकर्ताओं एवम समाजिक बंधुओं ने नवनियुक्त मीना समाज की कलेक्टर सुश्री सोनिया मीना से शिष्टाचार भेंट कर शुभकामनाएं प्रेषित की। इस अवसर पर मीना समाज द्वारा पुष्पगुच्छ एवं मीना समाज के प्रतीक चिन्ह के रूप में 101 महाशीर मछली मां नर्मदा के जल को प्रदूषित होने से बचाने हेतु कलेक्टर को भेंट की। उसके साथ ही नर्मदा एवं अन्य नदियों में मछलियों के अवैध शिकार को रोकने का निवेदन किया। जिससे नदी में मछलियों की संख्या में कमी ना आए और नदियों के जल प्रदूषण पर नियंत्रण किया जा सके। कलेक्टर को अवगत कराया कि मीना समाज नर्मदापुरम का गोल्डन बुक में विश्व रिकॉर्ड दर्ज है कि मीना समाज नर्मदापुरम द्वारा एक दिन में सर्वाधिक एक लाख मछलियो को सेठानी घाट पर नर्मदा नदी में प्रवाहित किया गया था। इस हेतु समाज को गोल्डन बुक ऑफ वर्ल्ड रिकॉर्ड भी मिला है एवं अन्य कई मंचो पर मीना समाज को सम्मानित किया गया था। कलेक्टर से भेट करने वाले सामाजिक प्रतिनिधि मंडल ने मीना समाज सेवा संगठन नर्मदापुरम के जिला अध्यक्ष रामेश्वरम प्रसाद मीना, भगवान सिंह मीना, नानकराम मीना, विजयराम मीना, राम घुनावत (प्रदेश अध्यक्ष मीना समाज शक्ति संगठन), दिनेश पप्पू मीना, हेमंत मीना, उमेश मीना, कपिल मीना नर्मदापुरम(विधायक प्रतिनिधि), अर्जुन मीना, दिनेश मीना, महेश मीना, सुनील मीना, आकाश मीना,अजीत मीना, दीपक मीना एवं अन्य मीना समाज सेवा एवं शक्ति संगठन नर्मदापुरम के लोग उपस्थित रहे।