कलेक्टर श्री मनोज पुष्प और पुलिस अधीक्षक श्री विनायक वर्मा द्वारा दिये गये निर्देशों के परिपालन में अतिरिक्त क्षेत्रीय परिवहन अधिकारी श्री मनोज तेहनगुरिया द्वारा आज परिवहन कार्यालय छिंदवाड़ा में सभी वाहन संचालकों और ड्रायवर एसोसिएशन के पदाधिकरियों व कार्यकर्ताओं की बैठक ली गई । उन्होंने बैठक में वाहन संचालकों और ड्रायवर एसोसिएशन के पदाधिकरियों व कार्यकर्ताओं द्वारा पूछे गए सभी प्रश्नों को सरलता से और भारत शासन के नियमों व हिट एंड रन एक्ट 2023 के संबंध में विस्तारपूर्वक समझाया । उन्होंने एसोसिएशन के पदाधिकारियों के निवेदन पर पुन: 3 जनवरी 2024 को दोपहर एक बजे से मानसरोवर कॉम्प्लेक्स छिंदवाड़ा में सभी ड्रायवरों के साथ पुन: बैठक का आयोजन किया है तथा सभी ड्रायवरों से बैठक में उपस्थित होने का अनुरोध भी किया है।
अतिरिक्त क्षेत्रीय परिवहन अधिकारी श्री तेहनगुरिया ने बताया कि भारत शासन के नियमों व हिट एंड रन एक्ट 2023 के नियम पूर्ववत् रहते हुये केवल उन लोगों पर लागू होंगे और नये नियमों के अंतर्गत कार्यवाही होगी, जो व्यक्ति (ड्रायवर) दुर्घटना के पश्चात् दुर्घटना स्थल से भागने के उपरांत भी निकटस्थ पुलिस थाना या निकटतम किसी मजिस्ट्रेट को सूचित नहीं करता है। इस पर सभी उपस्थित वाहन संचालकों और ड्रायवर एसोसिएशन के पदाधिकारियों व कार्यकर्ताओं ने अपनी सहमति भी जाहिर की ।