कलेक्टर ऋषि गर्ग के निर्देशानुसार मंगलवार को राजस्व, पुलिस और खनिज विभाग के दल द्वारा संयुक्त रूप से हंडिया क्षेत्र के ग्राम मनोहरपुरा, सुरजना और मणि मे अवैध उत्खनन एव भंडारण की जांच की गई। इस जांच मे ग्राम मनोहरपुरा मे लगभग 1000 घनमीटर, ग्राम सुरजना मे 100 घनमीटर और ग्राम मणिपुर मे लगभग 40 घनमीटर रेत नर्मदा नदी से अवैध रूप से उत्खनन कर भंडारण पाया गया। मौके पर पूछताछ करने पर अवैध रूप से भंडारित रेत का कोई मालिक सामने नही आया। मौके पर इन तीनो रेत घाटों पर कुल रेत लगभग 1140 घनमीटर जेसीबी मशीन के माध्यम से नष्ट कर पानी मे बहा दिया गया। मौके पर उपस्थित मजदुरो को नर्मदा नदी से रेत नही निकालने की समझाइश दी गई। जिला खनिज अधिकारी आर पी कमलेश ने बताया कि अवैध उत्खनन व परिवहनकर्ताओ के विरूद्ध सयुंक्त रूप से इसी तरह की कार्यवाही सतत जारी रहेगी।
हरदा से श्रीराम कुशवाहा की रिपोर्ट